NEET UG 2025: परीक्षा से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक की अफवाहें तेज़ी से फैलने लगीं. इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से 120 से अधिक ऐसे अकाउंट्स को हटाने की मांग की है जो झूठे दावे कर रहे थे.
NTA सूत्रों के मुताबिक, 106 टेलीग्राम चैनल्स और 16 इंस्टाग्राम हैंडल्स द्वारा पेपर लीक होने के झूठे दावे किए जा रहे थे. ये अकाउंट्स अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे थे और भ्रम की स्थिति बना रहे थे. 26 अप्रैल को शुरू किए गए 'सस्पिशियस क्लेम्स रिपोर्टिंग पोर्टल' की मदद से इन अकाउंट्स की पहचान की गई. यह पोर्टल आम जनता को परीक्षा से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों और दावों की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है.
NTA ने बताया कि इन मामलों को गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C) में भी दर्ज किया गया है. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से न केवल इन अकाउंट्स को हटाने की मांग की गई है बल्कि इन्हें चलाने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी मांगी गई है. इन पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
NTA के प्रवक्ता ने कहा, 'ये ग्रुप्स अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं.' अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की लीक से जुड़ी अफवाहों या पोस्ट पर विश्वास न करें. NTA ने चेतावनी दी है कि इस तरह की झूठी जानकारी का प्रसार या उस पर विश्वास करना पब्लिक एग्जामिनेशन्स (अनफेयर मीन्स प्रिवेंशन) एक्ट के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है.
अब तक NTA पोर्टल पर 1,500 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं, जिनमें अधिकतर टेलीग्राम पर फर्जी लीक संदेशों से जुड़ी हैं. ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग 4 मई, शाम 5 बजे तक की जा सकती है. रिपोर्टिंग के लिए उम्मीदवार https://nta.ac.in वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को देशभर के 550 से अधिक शहरों के 5,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है और NTA इसे निष्पक्ष, पारदर्शी और बाधा रहित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.