menu-icon
India Daily

JAC 12th Result 2025 Arts: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं आर्ट्स के नतीजे, राजमहल के देव तिवारी ने किया टॉप

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने साल 2025 के लिए कक्षा 12वीं कला संकाय के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.62% रहा. राजमहल के जेके हाई स्कूल के छात्र देव तिवारी ने 481 अंकों (96.2%) के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
JAC 12th Result 2025 Arts
Courtesy: x

JAC 12th Result 2025 Arts: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने साल 2025 के लिए कक्षा 12वीं कला संकाय के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.62% रहा. इस परीक्षा में कुल 2,27,222 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 2,17,273 छात्रों ने सफलता हासिल की. 

इस साल के शीर्ष प्रदर्शन में राजमहल के जेके हाई स्कूल के छात्र देव तिवारी ने 481 अंकों (96.2%) के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. उन्होंने अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "मेरी मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन इस सफलता का आधार है.'' दूसरे स्थान पर प्रेरणा कुमारी रहीं, जिन्होंने 470 अंक प्राप्त किए, जबकि सूरज कुमार दास ने 466 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया. 

डिवीजन-वार प्रदर्शन

कला संकाय के परिणामों में 1,07,867 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,04,314 ने द्वितीय श्रेणी और 5,091 ने तृतीय श्रेणी हासिल की. यह परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय सुधार को दर्शाता है, जो झारखंड के शैक्षिक स्तर में प्रगति का सूचक है. 

रांची ने फिर लहराया परचम

रांची जिला इस बार भी शैक्षिक उत्कृष्टता में अव्वल रहा. जिले के 23,745 छात्रों में से 22,946 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जो 96.6% उत्तीर्ण प्रतिशत को दर्शाता है.