menu-icon
India Daily

INI CET 2025 Result Out: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने जुलाई सत्र के लिए जारी किए INI CET के नतीजे, ऐसे करें चेक

AIIMS ने INI CET 2025 जुलाई सत्र के परिणामों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
INI CET 2025 Result Out
Courtesy: x

INI CET 2025 Result Out: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने INI CET 2025 जुलाई सत्र के परिणामों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब एम्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. 

INI CET 2025 स्कोरकार्ड: कैसे करें डाउनलोड?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.

अकादमिक पाठ्यक्रम अनुभाग चुनें: होमपेज पर उपलब्ध “अकादमिक पाठ्यक्रम” विकल्प पर क्लिक करें.

परिणाम लिंक का चयन करें: इसके बाद 'INI-CET (MD/MS/MCh(6yrs)/DM(6yrs)' लिंक पर क्लिक करें और फिर “INI CET जुलाई 2025 सत्र परिणाम लिंक” पर जाएं.

लॉगिन करें: अपनी आवेदन संख्या, परीक्षा विशिष्ट कोड (EUC), और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.

स्कोरकार्ड डाउनलोड करें: लॉगिन करने के बाद, आपका INI CET 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सुरक्षित रखें, क्योंकि स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ये अनिवार्य है. परिणाम की घोषणा के साथ ही, एम्स ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रक्रिया पारदर्शी और उपयोगकर्ता-अनुकूल हो.