menu-icon
India Daily

HPBOSE 12th Toppers List: 12वीं में 486 नंबर के साथ महक बनी टॉपर, टॉप 3 में कांगड़ा से चार छात्राएं

12वीं टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा. ऊना से महक ने 500 में से 486 अंक हासिल कर टॉपर बनीं हैं. जिलों की बात करें तो कांगड़ा से अकेले चार छात्राएं टॉप तीन में अपनी जगह बनाई हैं. इस सूची में राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित विभिन्न स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा करेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
HPBOSE 12th Toppers List
Courtesy: Pinterest

HPBOSE 12th Toppers List:  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से 12वीं कक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. एचपी बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ टॉपर्स के लिस्ट को भी जारी कर दिया है. 12वीं टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा. ऊना से महक ने 500 में से 486 अंक हासिल कर टॉपर बनीं हैं. जिलों की बात करें तो कांगड़ा से अकेले चार छात्राएं टॉप तीन में अपनी जगह बनाई हैं. 

इस सूची में राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित विभिन्न स्ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा करेगा. शीर्ष रैंक हासिल करने वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उनकी उपलब्धियों को मीडिया रिपोर्टों में उजागर किया जाएगा.

एचपी बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2025 टॉपर 

रैंक नाम स्कूल के नाम ज़िला अंक प्राप्त की
1 महक सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट ऊना 486
2 खुशी धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर, धर्मशाला कांगड़ा 483
3 कणिका भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ कांगड़ा 482

 

एचपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2025 टॉपर

रैंक नाम स्कूल के नाम ज़िला अंक प्राप्त की
1 पायल शर्मा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नूर कांगड़ा 482
2 शगुन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चुकी मनियार ऊना 478
3 अनन्या ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चुकी मनियार ऊना 477

एचपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025 लिस्ट देखें 

रैंक नाम स्कूल के नाम ज़िला अंक प्राप्त की कुल मार्क
1 अंकिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रैत कांगड़ा 483 500
2 निर्दोष कुमारी डी न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंस, छत्री कांगड़ा 480 500
3 ज्योति शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जलारी हमीरपुर 479 500

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं के नतीजों में इस बार टॉप 3 कांगड़ा जिले का दबदबा दिखा है. अकेले इस जिले से चार छात्राओं ने टॉप तीन में जगह बनाई है. 
पहला नंबर पर है डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट (ऊना) की महक. जिन्हें  500 में से 486 अंक मिले हैं. कांगड़ा की खुशी, जाह्नवी ठाकुर और अंकिता ने तो कमाल ही कर दिया है. तीनों को सेम नंबर मिले हैं 483. ये तीनों दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर पर कांगड़ा की कनिका हैं, जिन्होंने 482 अंक हासिल किए हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.