CUET UG 2025: परीक्षा के नतीजे 4 जुलाई को घोषित किए गए थे, जिसके तुरंत बाद काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट बन गई है. अब देशभर की कई यूनिवर्सिटीज़ ने अपने-अपने तरीके से काउंसलिंग फॉर्म जारी करने शुरू कर दिए हैं.
छात्रों को अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग आवेदन भरने होंगे. साथ ही, तय काउंसलिंग फीस का भुगतान भी करना जरूरी है.
हर यूनिवर्सिटी अपनी कट-ऑफ लिस्ट और मेरिट सूची जारी कर रही है. जैसे-जैसे काउंसलिंग के राउंड होंगे, वैसे-वैसे नई कट-ऑफ भी सामने आएंगी. उदाहरण के तौर पर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है, लेकिन जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया और बीबीएयू जैसे संस्थानों में काउंसलिंग पंजीकरण इस सप्ताह शुरू हो जाएगा. विश्वभारती यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते तक आने की उम्मीद है.
CUET काउंसलिंग में सबसे पहले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद कई संस्थानों में ऑफलाइन काउंसलिंग भी करवाई जाएगी. जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें प्रवेश शुल्क भरना होगा और संबंधित यूनिवर्सिटी में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा.
शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने स्नातक प्रवेश के लिए अपनी CUET UG काउंसलिंग 2025 समय सारिणी की घोषणा शुरू कर दी है. इसमें शामिल विश्वविद्यालय जैसे;