menu-icon
India Daily

मद्रास यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट परिणाम घोषित, छात्र यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

मद्रास यूनिवर्सिटी ने अप्रैल 2025 में आयोजित अंडरग्रेजुएट (UG) सेमेस्टर परीक्षाओं (V और VI सेमेस्टर) का रिज़ल्ट 7 जुलाई को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.unom.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
RESULT
Courtesy: web

मद्रास यूनिवर्सिटी की ओर से आज यानी 7 जुलाई 2025 को अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट जारी की गई है. यूनिवर्सिटी ने अप्रैल सत्र की अंडरग्रेजुएट V और VI सेमेस्टर की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हजारों छात्रों को इस परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार था. अब वे अपने परिणाम को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिज़ल्ट 

सबसे पहले www.unom.ac.in वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर मौजूद “Examinations” सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद “Results” टैब पर जाएँ. वहाँ से अपना कोर्स और सेमेस्टर (UG V या VI) चुनें. फिर अपना हॉल टिकट नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.  “Submit” बटन पर क्लिक करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. आगे के उपयोग के लिए परिणाम को डाउनलोड और प्रिंट कर लें.

रीवैल्यूएशन और मार्कशीट संबंधी जानकारी

जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे यूनिवर्सिटी की रीवैल्यूएशन या री-काउंटिंग प्रक्रिया के तहत दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी और प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा, जो छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो गए हैं, वे अपनी मूल मार्कशीट अपने-अपने कॉलेजों से निर्धारित समय पर प्राप्त कर सकते हैं.

मद्रास यूनिवर्सिटी समय-समय पर परीक्षाओं, परिणामों और रीवैल्यूएशन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती रहती है. सभी छात्र www.unom.ac.in पर नियमित रूप से विज़िट करके ताज़ा अपडेट समय पर प्राप्त कर सकते हैं.