menu-icon
India Daily

CUET UG 2025 अकाउंटेंसी, तमिल और उर्दू परीक्षा के लिए री-टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

केवल वे अभ्यर्थी जो 13 मई से 26 मई, 2025 के बीच अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और पुन: परीक्षा के लिए अपनी सहमति प्रस्तुत की थी, वे ही नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CUET UG 2025
Courtesy: Pinterest

CUET UG 2025: NTA ने अकाउंटेंसी, तमिल और उर्दू विषयों के लिए CUET UG 2025 री-टेस्ट देने की तैयारी कर रहे होंगे उनके लिए बड़ी अपडेट है. एडमिट कार्ड का ऐलान कर दिया है. जो लोग इसका इंतजार कर रहे थें उनके लिए यह सही समय है. सीयूईटी यूजी 2025 अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग विषय की पुनः परीक्षा तथा तमिल और उर्दू भाषा की पुनर्निर्धारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर किया गया है. अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी भी दूसरे वेबसाइट से ना करें. आधिकारिक वेबसाइट के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं-cuet.nta.nic.in.

सीयूईटीयूजी 2025 पुनः परीक्षा तिथियां

  • आयोजन
  • तारीख

अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग पुनः परीक्षा (13 से 16 मई के अभ्यर्थियों के लिए)

तमिल और उर्दू पुनः परीक्षा (22 मई, शिफ्ट 2 के अभ्यर्थियों के लिए)

CUET पुनः परीक्षा में कौन शामिल हो सकता है?

केवल वे अभ्यर्थी जो 13 मई से 26 मई, 2025 के बीच अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और पुन: परीक्षा के लिए अपनी सहमति प्रस्तुत की थी, वे ही नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और पुन: परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.

कैसे डाउनलोड करें: CUET UG 2025 री-टेस्ट एडमिट कार्ड

 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक CUET वेबसाइट पर जाना होगा है इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैंं--cuet.nta.nic.in
  2. अगले चरण में आपको CUET UG 2025 के लिए 'एडमिट कार्ड डाउनलोड' लिंक पर क्लिक कर लेना है. 
  3. तीसरे चरण में आपसे अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड मांगा जाएगा. यह आपको फिल करना है. 
  4. चौथे चरण में आपको एडमिट कार्ड दिख जाएगा. उसे डाउनलोड कर लेना और और प्रिंट निकाल लेना है.
  5. छात्रों को पुनः परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र अवश्य ले जाना होगा.

ध्यान रहे परीक्षा देने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा.