menu-icon
India Daily

Samay Raina Shows: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद समय रैना ने फैंस को दी गुड न्यूज, शेयर किया धमाकेदार पोस्ट

पिछले महीने समय रैना तब सुर्खियों में आए, जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में उनके भारत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक चुटकुले लेने का आरोप लगा. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया और कई लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Samay Raina Shows
Courtesy: social media

Samay Raina Shows: कॉमेडियन समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद जोरदार वापसी की अनाउसमेंट की है. उन्होंने अपने नए स्टैंड-अप कॉमेडी टूर का ऐलान किया है, जो यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा. इस घोषणा के साथ उन्होंने अपने पिछले यूएस और कनाडा टूर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सभी शो हाउसफुल थे. समय ने इसे 'मेरे जीवन का सबसे कठिन समय' बताया, लेकिन अपने फैंस का सपोर्ट उनकी ताकत बना.

विवाद के बाद समय रैना ने फैंस को दी गुड न्यूज

पिछले महीने समय रैना तब सुर्खियों में आए, जब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में उनके भारत सरकार के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक चुटकुले लेने का आरोप लगा. इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया और कई लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उस समय समय अपने यूएस-कनाडा टूर पर थे और उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी. अब नए टूर की घोषणा के साथ उन्होंने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात की.

सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में समय ने लिखा- 'यह मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन आपका प्यार मेरी हिम्मत बना. अब मैं नए शो के साथ वापस आ रहा हूं, जो हंसी, प्यार और सच्चाई से भरे होंगे.' उनका नया टूर जुलाई 2025 से शुरू होगा, जिसमें लंदन, पेरिस, सिडनी और ऑकलैंड जैसे शहर शामिल हैं. टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है और शुरुआती बुकिंग से पता चलता है कि उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैन ने वापसी पर यूं किया रिएक्ट

समय ने अपने नए शो को 'अब तक का सबसे मजेदार' बताया. उन्होंने कहा कि यह शो उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और विवाद से मिली सीख पर आधारित होगा. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके खिलाफ पुराने विवाद को फिर उठाया, लेकिन उनके प्रशंसकों ने उनका जमकर सपोर्ट किया. एक फैन ने लिखा- 'समय की हंसी ने हमें हमेशा जोड़ा है, विवाद उन्हें नहीं रोक सकते.' समय रैना की यह वापसी न केवल उनकी पॉपुलैरिटी को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वे चुनौतियों के बावजूद अपने करियर में आगे बढ़ने को तैयार हैं.