menu-icon
India Daily

ट्रंप के 50% टैरिफ से धड़ाधड़ गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हुए धड़ाम

Stock Market Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ का असर आज शेयर बाजार पर साफ नजर आया. ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और अब रूसी तेल की खरीद पर भी 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है,

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Stock Market Fall

Stock Market Fall: अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। यह टैरिफ भारत से इम्पोर्ट होने वाले सामान पर लगाया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। बता दें कि इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले कर चुके हैं. ट्रंप के भारत और रूसी तेल पर लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ का सीधा असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। 

ट्रंप पहले ही भारत पर 25% टैरिफ लगा चुके थे और अब रूसी तेल की खरीद पर भी 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया था। यह कल यानी 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। इस फैसले के बाद भारत पर कुल मिलाकर 50% टैरिफ का भार आ गया है, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई और इसका नतीजा शेयर बाजार की गिरावट के तौर पर सामने आया है। 

सेंसेक्स और निफ्टी हुए धड़ाम:

आज जब बाजार खुला, तब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81,635.91 के मुकाबले गिरकर 81,377.39 पर खुला। इसके बाद सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही इसमें और भी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 81,063.26 के स्तर तक पहुंच गया। यही नहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला। निफ्टी अपने पिछले बंद 24,967.75 से गिरकर 24,899.50 पर खुला और फिर देखते ही देखते 200 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24,763 पर कारोबार करता नजर आया।

ये शेयर हुए प्रभावित:

इस गिरावट से बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर भी प्रभावित हुए। खासकर लार्जकैप कंपनियों के शेयर अचानक ही गिर गए। Sun Pharma के शेयर में 2.56% की गिरावट आई, जबकि Adani Ports के शेयर 1.80%, Tata Steel के 1.60% और Tata Motors के 1.10% तक गिर गए। इन शेयरों ने पूरे बाजार को और नीचे गिरा दिया।

इससे यह साफ है कि अमेरिका की नीतियों और टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। निवेशकों को अब आने वाले दिनों में और सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी वैश्विक नीतियां बाजार में भारी उतार-चढ़ाव ला सकती हैं।