menu-icon
India Daily

Dream11 3.0 के लिए तैयार, सरकार की योजना को चैलेंज नहीं करेंगे... फाउंडर ने बताया आगे का प्लान

पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों द्वारा 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025' पारित किए जाने के बाद, सरकार द्वारा ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने से ड्रीम11 प्रभावित हुआ है. जैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, "जो समय बीत चुका है, उसमें मैं नहीं जीना चाहता.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
harsh-jain
Courtesy: Social Media

Real-money gaming ban: ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रमुख ड्रीम 11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा है कि कंपनी सरकार की योजना का विरोध नहीं करेगी. जैन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में यह कहा. ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल ऑलाइन गेमिंग को नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि हम 3.0 मॉडल के तहत पुनर्निर्माण की योजना बनाएंगे.

पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों द्वारा 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025' पारित किए जाने के बाद, सरकार द्वारा ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाए जाने से ड्रीम11 प्रभावित हुआ है. जैन ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा, "जो समय बीत चुका है, उसमें मैं नहीं जीना चाहता. हम पूरी तरह से भविष्य पर फोकस करना चाहते हैं. हम ऐसी किसी चीज को लेकर सरकार से लड़ाई नहीं चाहते, जिसे सरकार नहीं चाहती है.

ड्रीम11 के सीईओ '3.0 के लिए तैयार'

ड्रीम11 3.0 पर जैन ने कहा कि कंपनी का 95 प्रतिशत राजस्व समाप्त हो जाने के बाद, ड्रीमक्रिकेट, ड्रीममनी, ड्रीमसेटगो और फैनकोड जैसे अन्य व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. सीईओ के अनुसार, 2008-12 तक कंपनी की गैर- आरएमजी यात्रा चरण 1 थी, जबकि 2012-15 तक आरएमजी-आधारित चरण ड्रीम11 2.0 था; इस प्रकार ड्रीम11 3.0 एक नया मॉडल होगा.

यह कैसे काम करेगा?

जैन फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स को "ज़्यादा आकर्षक बनाने, एक टिकाऊ बिज़नेस मॉडल ढूंढने और शायद इसे मेक-इन-इंडिया उत्पाद के रूप में वैश्विक स्तर पर ले जाने की सोच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरएमजी का विकल्प खत्म होने के बाद, फ्री-टू-प्ले एक अहम कारक होगा और ऐसे में विज्ञापन और प्रायोजन के साथ-साथ वैश्विक बाज़ारों में विस्तार भी अहम होगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी कानून का सम्मान करेगी. उन्होंने कहा, जब हमारा बिज़नेस मॉडल संवैधानिक रूप से सुरक्षित था, तब हमने उसे चलाया. अब जब कानून बदल गया है, तो हमने तुरंत इसका पालन किया है प्रतिबंध पर औपचारिक हस्ताक्षर होने से पहले ही. और मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं ड्रीम11 इस कानून को अदालत में चुनौती नहीं देगा.

छंटनी की कोई योजना नहीं

छंटनी के बारे में पूछे जाने पर , जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है. इस मुश्किल से निकलने का एकमात्र तरीका बेहतरीन उत्पाद बनाना है, और इसके लिए बेहतरीन प्रतिभाओं की आवश्यकता होती है. अगर हमें कभी भी प्रतिभाओं की छंटनी करनी पड़ी, तो उसी दिन हमें बंद करने पर विचार करना चाहिए. इसके बजाय, हम मार्केटिंग, विज्ञापन और साझेदारी पर होने वाले खर्चों में कटौती करेंगे. लेकिन हमारे लोग बने रहेंगे.