menu-icon
India Daily

अडाणी ग्रुप के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, SEBI ने हिंडनबर्ग केस में दी क्लीनचिट

अडाणी ग्रुप के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बाजार नियामक सेबी ने अडाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग केस से जुड़े सभी आरोपों में क्लीनचिट दे दी है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
gautam adani
Courtesy: web

Hindenburg Case: अडाणी ग्रुप के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बाजार नियामक सेबी ने अडाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग केस से जुड़े सभी आरोपों में क्लीनचिट दे दी है. सेबी ने कहा कि समूह पर किसी भी तरह के आरोप सिद्ध नहीं हो सके. इसके साथ सेबी ने कहा कि समूह पर कोई देनदारी या जुर्माना नहीं लगाया गया है.

इसके अलावा अडाणी समूह की कंपनियों अडाणी पोर्ट्स और अडाणी पावर, गौतम अडाणी और राजेश अडाणी के खिलाफ कार्यवाही का भी सेबी की ओर से निपटारा किया गया है.

नियामक ने उन आरोपों को भी खारिज किया है कि अडाणी समूह ने संबंधित पक्ष के लेन-देने को छुपाने के लिए किसी योजना में भाग लिया था. दो अलग-अलग आदेशों में नियामक ने नियमों का कोई उल्लंघन नहीं पाया.

सेबी ने यह भी साफ किया कि समूह ने ऋण ब्याज सहित चुका दिए गए और कोई भी धनराशि का गबन नहीं हुआ और इसलिए कोई धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार नहीं हुआ. इसलिए अडाणी समूह के खिलाफ सभी कार्यवाही समाप्त कर दी गई है.

अडाणी समूह पर लगे थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि जनवरी 2021 में हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया था कि अडाणी समूह ने तीन कंपनियों एडिकॉर्प एंटरप्राइजेज, माइलस्टोन ट्रेडलिंक्स और रेहवर इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल अडाणी समूह के बीच धन के लेन-देने के लिए किया.

यह भी दावा किया गया था कि इससे अडाणी को संबंधित पक्ष लेनदेन के नियमों से बचने में मदद मिली जिससे संभवत: निवेशकों को गुमराह किया गया.