Petrol Diesel Price Today: आज 7 नवंबर यानि कि गुरुवार के दिन ताजा अपडेट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है. राष्ट्रीय तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में आज के पेट्रोल और डीजल के भाव.
वहीं, हम अगर, राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है. जबकि, डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. वहीं, कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
इस कड़ी में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपए प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपए प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 105.42 रुपए प्रति लीटर और 92.27 रुपए प्रति लीटर है.
जानिए क्यों बदलते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम?
भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपया की स्थिति और भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर तय होते हैं. राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले वैट (VAT) और एक्साइज ड्यूटी के चलते देश के कई इलाकों में इनकी कीमतें अलग-अलग होती हैं.
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट!
देश में पेट्रोल-डीजल पर राज्य स्तर पर लगने वाले अलग-अलग टैक्स के कारण कई शहरों में इनकी कीमतों में काफी बदलाव होता है. ऐसे में अगर, आप रोजाना अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताज़ा कीमत जानना चाहते हैं, तो इसके लिए एसएमएस की मदद ले सकते हैं. जहां पेट्रोल कंपनियां जैसे कि इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने शहर का आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 पर भेजकर आसानी से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.