menu-icon
India Daily

एप्पल ने बेंगलुरु में लीज पर लिया 2.7 लाख वर्ग फीट का ऑफिस, 1,010 करोड़ रुपए में हुई डील

एप्पल ने बेंगलुरु के वसंत नगर स्थित सैंकी रोड स्थित एम्बेसी जेनिथ में 6.31 करोड़ रुपये के मासिक किराए पर यह जगह लीज पर ली है, जो 235 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति माह के हिसाब से है. इस सौदे के तहत, एप्पल ने इमारत की 5वीं से 13वीं मंजिल तक की जगह लीज पर ली है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Apple Office
Courtesy: X

स्मार्टफोन दिग्गज एप्पल ने बेंगलुरु में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए 2.7 लाख वर्ग फीट का कार्यालय स्थान 10 सालों के लिए किराए पर लिया है. प्रॉपस्टैक द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, इस अवधि के लिए किराया, पार्किंग और रखरखाव सहित कुल खर्च लगभग 1,010 करोड़ रुपये होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone निर्माता कंपनी बेंगलुरु के वसंत नगर में सैंकी रोड स्थित एम्बेसी जेनिथ की 5वीं से 13वीं मंजिल पर रहेगी और 6.31 करोड़ रुपये का मासिक किराया देगी, जो 235 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से है. कंपनी ने 31.57 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा की है, जिसमें सालाना किराया की बढ़ोत्तरी 4.5 प्रतिशत होगी. वहीं, ये लीज 3 अप्रैल, 2025 को शुरू हुई और जुलाई में रजिस्टर हुई.

भारत में एप्पल का विस्तार

दस्तावेजों से पता चला है कि Apple ने 1.5 करोड़ रुपये स्टांप शुल्क के रूप में चुकाए हैं. उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि यह फैसला भारत में Apple के विस्तार का हिस्सा है, जहां वह इंजीनियरिंग टीमों के साथ-साथ परिचालन का भी विस्तार कर रहा है और खुदरा उपस्थिति का विस्तार कर रहा है.

बेंगलुरु में एप्पल अपनी तीसरी भारतीय स्टोर की तैयारी कर रहा है, जो फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में खुलेगा. कंपनी ने स्पार्कल वन मॉल डेवलपर्स से 8,000 वर्ग फीट का स्थान 10 साल के लिए किराए पर लिया है, जिसका वार्षिक किराया लगभग 2.09 करोड़ रुपये है. यह पट्टा नवंबर 2024 में रजिस्टर हुआ, और किराया भुगतान अगस्त 2025 से शुरू होगा.

बेंगलुरु: एप्पल का अनुसंधान केंद्र

एप्पल ऑपरेशंस इंडिया इंजीनियरिंग, हार्डवेयर डिजाइन, विफलता विश्लेषण, अनुसंधान और परीक्षण जैसे क्षेत्रों में पहल का नेतृत्व करता है. बेंगलुरु कंपनी का वैश्विक अनुसंधान और विकास केंद्र बन रहा है. प्रेस्टीज मिन्स्क स्क्वायर में अत्याधुनिक सुविधा, समर्पित प्रयोगशालाएं और सहयोगी वर्कप्लेस हैं, जो लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल डिजाइन (LEED) स्थिरता मानकों को पूरा करते हैं.

स्थानीय प्रतिभा को मिले बढ़ावा

एप्पल ने ऐप एक्सेलेरेटर जैसे पहलों के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया है, जो iOS डेवलपर्स को विशेष मार्गदर्शन प्रदान करता है. कंपनी एक्टिव तरीके से आरएफ सिस्टम इंटीग्रेशन इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर और इंजीनियरिंग प्रोग्राम मैनेजर जैसे पदों के लिए भर्ती कर रही है.