menu-icon
India Daily

अगले पांच दिन मौसम लेगा पलटी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 से 27 नवंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. अंडमान निकोबार से लेकर केरल और तमिलनाडु तक लो प्रेशर का प्रभाव दिखने वाला है, जबकि उत्तर और पूर्वी भारत में तापमान में तेज गिरावट और कोहरे के कारण सर्दी का असर और बढ़ेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj ka Mausam -India Daily
Courtesy: Social media

मौसम विभाग IMD ने चेतावनी दी है कि 23 से 27 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लगातार भारी बारिश हो सकती है. समुद्र के ऊपर बने लो प्रेशर सिस्टम की वजह से इस इलाके में तेज हवाएं और भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. 24 और 25 नवंबर को खास तौर पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इससे जनजीवन और ईको सिस्टम दोनों प्रभावित हो सकते हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश लौटने वाली है. तमिलनाडु में 23 से 25 नवंबर तक बारिश जारी रहेगी. कई इलाकों में तेज बारिश और गरज वाले बादल आने की भी संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

केरल और माहे में 23 से 26 नवंबर तक भारी बारिश का नया दौर शुरू होगा. समुद्र में हवा की रफ्तार बढ़ने की आशंका है इसलिए तटीय इलाकों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. लक्षद्वीप में भी 23 नवंबर को बारिश के मजबूत संकेत हैं. लगातार बदलती हवा और गहराता लो प्रेशर सिस्टम इस बारिश का कारण है.

अभी नहीं सुधरेगी दिल्ली की हवा 

देश की राजधानी दिल्ली को फिलहाल जहरीली हवा से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. शनिवार को भी दिल्ली का AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. हवा में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ा है कि सुबह–सुबह धुंध और स्मॉग की मोटी परत नजर आ रही है. IMD ने दिल्ली में कोहरा छाने की भी संभावना जताई है. 23 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण और भी खतरनाक महसूस होगा.

बिहार में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

बिहार में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग का कहना है कि रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इससे प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर बढ़ जाएगा. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह और देर रात के समय ठंडी हवाएं लोगों को ज्यादा परेशान करेंगी.

झारखंड में कोहरा और ठंड का असर

झारखंड के मौसम में अब तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर यहां भी दिखने लगा है. सुबह के समय कोहरा और धुंध छाने की संभावना है जिससे विजिबिलिटी कम होगी. मौसम विभाग ने बताया कि 26 और 27 नवंबर को तापमान और गिर सकता है. इससे राज्य में ठंड और तेजी से बढ़ेगी. कई इलाकों में सुबह का तापमान अचानक नीचे जा सकता है.

पश्चिम और मध्य भारत में तापमान बढ़ेगा

IMD के अनुसार पश्चिम और मध्य भारत में रात के तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे यहां की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और तापमान कुछ दिनों तक स्थिर रहने के संकेत हैं. राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में दिन की धूप लोगों को राहत दे सकती है लेकिन रातें हल्की ठंडी रहेंगी.