नई दिल्ली: अमेरिका में 17 साल रहने के बाद एक NRI कपल ने भारत लौटने का फैसला किया और इसके पीछे का कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. इस कपल के जुड़वां बच्चे हैं और उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि US का हेल्थकेयर सिस्टम उनके लिए बहुत महंगा और कठिन साबित हुआ.
कपल ने वीडियो में कहा कि अमेरिका में स्वास्थ्य बीमा लेने के बावजूद भी हर साल उन्हें भारी रकम खुद खर्च करनी पड़ती थी. उन्होंने बताया, 'हमारे लिए सबसे सस्ता प्लान $1,600 प्रति महीने था, जिसमें $15,000 का डिडक्टिबल था और हमारे जुड़वां बच्चे इसमें शामिल नहीं थे. इसके अलावा, छोटे-मोटे डॉक्टर विज़िट और टेस्ट के लिए भी $14,000 का अतिरिक्त खर्च होता था. इससे हेल्थकेयर महंगा, धीमा और तनावपूर्ण बन गया.'
Also Read
- 'वोट नहीं दोगे तो फंड भी नहीं मिलेगा', निकाय चुनाव से पहले अजित पवार का धमकी भरा बयान वायरल
- ED की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 44 ठिकानों पर छापेमारी, 14 करोड़ की नकदी-गहने जब्त
- 'हमें और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी?' पश्चिम बंगाल में एक और ब्लॉक लेवल अधिकारी ने की खुदकुशी, ममता बनर्जी ने कर दी सवालों की बौछार!
उन्होंने कहा कि अमेरिका में परिवार के आस-पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था, और बढ़ते खर्चों ने उन्हें भारत लौटने के लिए मजबूर किया. कपल ने कहा, 'इंडिया आना परफेक्शन के बारे में नहीं था. यहां हेल्थकेयर कोई लग्जरी नहीं लगता. हमारे पास अच्छे डॉक्टर हैं, जल्दी देखभाल मिलती है और परिवार और समाज का सपोर्ट सिस्टम है, जो सच में एक्सेसिबल लगता है. यह कदम भागने के लिए नहीं था, बल्कि ऐसी जिंदगी चुनने के लिए था जहां हेल्थकेयर वित्तीय बोझ न हो और माता बनना अकेले का संघर्ष न हो.'
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब तक इसे 1.6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. दर्शकों ने कपल के अनुभव पर प्रतिक्रिया दी और भारत में हेल्थकेयर की सुलभता और किफायती सेवाओं की तारीफ की.
इस मामले में एक अन्य अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर ने भी अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि भारत में उनके अंगूठे में ब्लीडिंग की समस्या के लिए लोकल हॉस्पिटल में सिर्फ 50 रुपये देकर इलाज हो गया, जबकि अमेरिका में यह सर्जरी $45,000 तक की पड़ सकती थी. उन्होंने भारत की स्वास्थ्य सेवाओं की आसानी और किफायती होने की तुलना अमेरिकी हेल्थकेयर से की.
कपल और अन्य अनुभव साझा करने वालों का कहना है कि भारत में हेल्थकेयर की सुलभता और सपोर्ट सिस्टम छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए बड़ी राहत है. कई लोग मानते हैं कि सही समय पर सही निर्णय लेना जीवन को आसान और सुरक्षित बना सकता है.