menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव! जानें आपके शहर में ईंधन की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) और ब्रेंट के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर नहीं पड़ा है. मार्च 2024 के बाद से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Petrol-Diesel Price
Courtesy: Social Media

Petrol-Diesel Latest Price: तेल कंपनियों ने 17 जनवरी 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) और ब्रेंट के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर नहीं पड़ा है. मार्च 2024 के बाद से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (₹ प्रति लीटर)

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

आखिरी बार कब बदले थे दाम?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 14 मार्च 2024 को हुआ था. उस समय तेल कंपनियों ने कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे आम जनता को महंगे तेल से थोड़ी राहत मिली थी. तब से अब तक कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है, तो उसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है.

अपने शहर के दाम ऐसे करें चेक

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जानने के लिए आप घर बैठे SMS का उपयोग कर सकते हैं:

इंडियन ऑयल (IOCL): RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें.
भारत पेट्रोलियम (BPCL): RSP लिखकर 9223112222 पर भेजें.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL): HPPRICE लिखकर 9222201122 पर भेजें.

क्यों स्थिर हैं तेल के दाम?

सरकार की नीतियां: घरेलू बाजार में तेल की कीमतों को स्थिर रखने के लिए सरकार ने टैक्स और डीलरों के मार्जिन को संतुलित रखा है.
कच्चे तेल का प्रभाव: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें स्थिर होने से घरेलू दामों पर असर कम हुआ है.
महंगाई नियंत्रण: सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखकर महंगाई को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया है.

तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू स्थितियों के आधार पर दाम तय करती हैं. यदि क्रूड की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी होती है, तो पेट्रोल और डीजल के भाव बदल सकते हैं.