menu-icon
India Daily

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा लेंगे तलाक! जानें क्या है अफवाह की सच्चाई

बराक और मिशेल ओबामा के तलाक की अफवाहें केवल सोशल मीडिया की अटकलों और गलतफहमियों का परिणाम हैं. मिशेल ओबामा का शपथ समारोह में न शामिल होना उनके निजी फैसले का हिस्सा हो सकता है, और इसका किसी भी तरह से उनके रिश्ते से कोई संबंध नहीं है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Barack Obama and Michelle Obama will get divorced, know  truth of rumour
Courtesy: Social Media

हाल ही में कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह अफवाह उड़ाई कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच तलाक हो सकता है. यह अफवाह तब फैलने लगी जब यह पुष्टि हुई कि मिशेल ओबामा 20 जनवरी को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगी. आइए जानते हैं इस अफवाह की सच्चाई क्या है?

मिशेल ओबामा का शपथ समारोह में न शामिल होना

सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने यह कयास लगाए कि मिशेल और बराक ओबामा के बीच रिश्तों में कोई गड़बड़ी हो सकती है, क्योंकि मिशेल ओबामा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगी. एक सोशल मीडिया यूज़र ने तो यहां तक कह दिया, “मुझे लगता है कि बराक और मिशेल ओबामा का तलाक होने वाला है.” इसके साथ ही, एक यूज़र ने 1982 के बराक ओबामा के पुराने पत्रों का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पुरुषों के साथ प्रेम संबंधों के बारे में सोचा था.

मिशेल ओबामा की माँ का निधन और उनकी अनुपस्थिति

इस बीच कुछ लोग यह भी मानते हैं कि मिशेल ओबामा की अनुपस्थिति का कारण उनका व्यक्तिगत दुख हो सकता है. उनकी माँ, मैरियन रॉबिन्सन, मई 2024 में निधन हो गई थीं, और इस कारण वह अभी भी शोक मना रही हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह सुझाव भी दिया कि मिशेल ओबामा की अनुपस्थिति का कारण यही हो सकता है.

मिशेल ओबामा की अनुपस्थिति को लेकर क्या कहा गया?

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के करीबी सूत्रों ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए बताया कि मिशेल ओबामा का शपथ समारोह में न आना एक जानबूझकर लिया गया फैसला है. एक व्यक्ति ने कहा, “वह कभी भी झूठी या दिखावटी नहीं रही हैं. वह हमेशा बहुत ही सोच-समझकर काम करती हैं कि कहां और कब दिखाई दें.” इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, “वह चुनाव के समय शामिल हुई थीं, लेकिन ट्रंप के साथ एकजुट होने की जरूरत नहीं महसूस करतीं. उनका न आना बहुत कुछ कहता है.”

बराक और मिशेल ओबामा का रिश्ता

बराक और मिशेल ओबामा ने 1989 में डेटिंग शुरू की थी और 1992 में शादी के बंधन में बंधे. उनके दो बेटियां हैं और उनका परिवार हमेशा एक मजबूत इकाई के रूप में देखा गया है. हालांकि, यह अफवाह पूरी तरह से निराधार है कि उनके रिश्ते में कोई दिक्कत है.