Stock Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शुरुआत में तो रफ्तार पकड़ी लेकिन कुछ ही समय में गिरावट का रुख देखने को मिला. निफ्टी 50 सुबह के सत्र में 3.5% की बढ़त के बाद 24,800 के नीचे फिसल गया, वहीं बीएसई सेंसेक्स 82,000 के आंकड़े से नीचे आ गया. सुबह 9:30 बजे तक निफ्टी 50 करीब 165 अंक टूटकर 24,759.25 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सेंसेक्स में 620 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 81,809.77 के स्तर पर पहुंच गया.
बता दें कि मंगलवार को बाजार की नजर भारत और अमेरिका के महंगाई दर (CPI) के आंकड़ों पर टिकी हुई है. इन आंकड़ों से यह तय होगा कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों और आर्थिक नीतियों को लेकर कैसी दिशा मिलती है. इसके साथ ही भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, जो बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.
सोमवार को दिखी थी तेजी, लेकिन मंगलवार को बदलाव
वहीं, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी अपने सात महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. इस तेजी की वजह भू-राजनीतिक तनावों में कमी, व्यापार समझौतों में प्रगति और मजबूत आर्थिक संकेतक थे. विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक संकेत सकारात्मक बने रहते हैं, तब तक बाजार का मूड भी सकारात्मक रह सकता है.
अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी मिला समर्थन
बताते चले कि अमेरिका में एसएंडपी 500 सूचकांक मार्च के बाद अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. इसकी वजह अमेरिका-चीन के बीच अस्थायी टैरिफ कटौती समझौता रहा, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव में थोड़ी राहत मिली. इसका असर एशियाई बाजारों में भी दिखा और निवेशकों ने इसे सकारात्मक रूप से लिया.
अन्य बाजार संकेतक भी रहे सक्रिय
इसके अलावा, मंगलवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं क्योंकि जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी और सेफ हैवेन डिमांड में थोड़ी गिरावट आई. वहीं, तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जो अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में संभावित समाधान की ओर इशारा करता है. डॉलर की स्थिति मजबूत रही, जिससे वैश्विक मंदी की चिंता कुछ कम हुई. साथ ही सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 1,246 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,448 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.