डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. चोट के कारण लगभग 12 महीने के अंतराल के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन राष्ट्रीय टीम में लौट आए है. टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. कमिंस और हेजलवुड चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पिछली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. ग्रीन की पिछले साल रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह कम से कम छह महीने तक बाहर रहेंगे. वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पाए थे.
मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में कमिंस और हेजलवुड के साथ शामिल हैं, जबकि नाथन लियोन और मैट कुहनेमैन टीम में दो स्पिन विकल्प हैं. ऑस्ट्रेलिया 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले एकमात्र फाइनल में अपने डब्ल्यूटीसी खिताब का बचाव करना चाहेगा. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रभावित करने वाले सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को साथी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर के साथ टीम रखा गया है.
Cam Green is back😎#SAvAUS pic.twitter.com/lmcWUCC7Us
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 13, 2025
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और जोश इंगलिस टीम के अन्य प्रमुख बल्लेबाज हैं. ब्रेंडन डॉगेट को यात्रा रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है. 15 सदस्यीय यही टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कैरेबियाई दौरे पर जाएगी, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा.
WTC 2023-25 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट