menu-icon
India Daily

दिल्ली में एक परिवार की सुबह बदली खौफ में, दो मासूमों की मौत; मां ICU में... आखिर ऐसा क्या हुआ संगम पार्क में?

Delhi Man Poisons Family: एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दो बच्चों और 38 वर्षीय पत्नी को अपनी कार्यस्थल पर जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे पत्नी की हालत गंभीर हो गई और व्यक्ति ने खुद भी जहर खा लिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Man Poisons Family
Courtesy: social media

Delhi Man Poisons Family: दिल्ली के संगम पार्क इलाके में सोमवार सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को ज़हर मिला पेय पिलाकर खुद भी वही पेय पी लिया. इस घटना में उसके 15 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि व्यक्ति ने भी देर शाम दम तोड़ दिया. उसकी 38 वर्षीय पत्नी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह दर्दनाक कदम व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण उठाया. महिला ने होश में आने के बाद बताया कि उनका नया कारोबार चल नहीं पा रहा था और परिवार गहरे आर्थिक संकट में था.

बेटे ने दी आखिरी सूचना

घटना का पता तब चला जब बेटे ने अपनी मौसी को फोन कर बताया कि पिता ने सभी को कुछ पिलाया है और अब सब बेहोश हो गए हैं. मौसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. चारों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया लेकिन बच्चों और पिता को नहीं बचाया जा सका.

पहले साझेदारी में था व्यापार

पुलिस के अनुसार, मृतक पहले किसी रिश्तेदार के साथ मिलकर मोटर पार्ट्स का एक्सपोर्ट करता था. साझेदारी टूटने के बाद उसने बाइक हॉर्न बनाने का खुद का कारोबार शुरू किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. परिवार किराए के मकान में रहता था, लेकिन आर्थिक हालत बिगड़ने के चलते हाल ही में नांगलोई स्थित खुद के छोटे मकान में शिफ्ट हुआ.

स्कूल की फीस तक नहीं दे पा रहे थे

महिला ने बताया कि बच्चों की स्कूल फीस नहीं दी जा सकी थी और नांगलोई से स्कूल पहुंचना भी मुश्किल हो गया था. इसी तनाव में पूरा परिवार टूट गया. महिला के अनुसार, रविवार रात पूरा परिवार एक धार्मिक स्थल पर गया था और वहीं इस खौफनाक फैसले पर सहमति बनी. फिलहाल पुलिस ने इनक्वेस्ट (मृत्यु जांच) की कार्रवाई शुरू की है और कानूनी सलाह के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी.