कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा अडानी समूह में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता का पैसा निजी कंपनियों के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "पैसा आपका, प्रीमियम आपका, पॉलिसी आपकी... सुरक्षा, सुविधा, लाभ अडानी का!" इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एलआईसी के निवेश पर सवाल उठाए और सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उनका इशारा इस ओर था कि जनता के पैसे से संचालित होने वाली संस्था का पैसा निजी समूहों के हित में लगाया जा रहा है.
अडानी समूह का बड़ा बॉन्ड इश्यू
पिछले हफ्ते, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), जो भारत की सबसे बड़ी एकीकृत परिवहन कंपनी है, ने घोषणा की थी कि उसने अपने सबसे बड़े घरेलू बॉन्ड इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी ने विवाद को जन्म दिया है. राहुल गांधी ने इसे जनता के हितों के खिलाफ बताया और सरकार पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
पैसा, पॉलिसी, प्रीमियम आपका,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2025
सुरक्षा, सुविधा, फायदा अडानी का! pic.twitter.com/7czlLG4pUd
जनता के पैसे पर सवाल
राहुल गांधी का कहना है कि एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्था, जो लाखों लोगों के प्रीमियम के पैसे से चलती है, उसे जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए. इसके बजाय, उनका दावा है कि इसका पैसा निजी समूहों को लाभ पहुंचाने में इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने इस मुद्दे को उठाकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए और जनता से इस पर ध्यान देने की अपील की.