लैरी एलिसन, जिन्होंने कभी ओरेकल की नींव रखी थी और आज भी कंपनी के चेयरमैन और टेक्नोलॉजी प्रमुख हैं, ने इतिहास रच दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 81 वर्षीय एलिसन की दौलत 101 अरब डॉलर की एक दिन की बड़ी छलांग के साथ 393 अरब डॉलर हो गई. इस बढ़त ने उन्हें दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दिया है, जबकि लंबे समय से शीर्ष पर काबिज एलन मस्क 385 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए.
ओरेकल कॉरपोरेशन के तिमाही नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर आए, जिससे कंपनी के शेयरों में बुधवार को 41% की छलांग लग गई. यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी एक-दिन की बढ़ोतरी है. इसी उछाल की वजह से एलिसन की कुल संपत्ति में रिकॉर्ड 101 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इंडेक्स के मुताबिक, यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे गेन है.
इसके उलट, टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 13% गिर चुके हैं. एलन मस्क, जिन्होंने 2021 में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब जीता था, फिर जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट से पीछे हुए और पिछले साल दोबारा शीर्ष पर लौटे. लेकिन उनकी यह बादशाहत लगभग 300 दिनों तक ही कायम रही. हालांकि टेस्ला बोर्ड ने उनके लिए एक विशाल पे पैकेज प्रस्तावित किया है, जिसे पूरा करने पर मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर भी बन सकते हैं.
ओरेकल के शेयर इस साल पहले ही 45% तक बढ़ चुके थे, लेकिन बुधवार को आई यह तेज़ छलांग कंपनी की स्थिति को और मजबूत कर गई. ओरेकल ने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में आक्रामक लक्ष्य तय किए हैं और भविष्य की विकास दर को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण जताया है. कंपनी की बुकिंग्स में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिसने निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया. एलिसन की अधिकतर संपत्ति इसी कंपनी से जुड़ी है, जिससे उनका नेटवर्थ सीधा आसमान छू गया.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रहती है. एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट जैसे दिग्गज अब तक इस खिताब को बारी-बारी से संभालते रहे हैं. लेकिन पहली बार एलिसन ने यह मुकाम हासिल किया है. 81 साल की उम्र में भी उन्होंने साबित कर दिया है कि तकनीक और निवेश में सही फैसले उन्हें इस दौड़ में सबसे आगे ले जा सकते हैं.