देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुधर्शन रेड्डी को हराकर यह चुनाव जीता. चुनाव परिणाम के बाद से ही राजधानी दिल्ली में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. समारोह 12 सितंबर की सुबह राष्ट्रपति भवन में होगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
एनडीए सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार सुबह होगा. इसे लेकर कहा गया है कि पंडित द्वारा बताए गए शुभ समय के अनुसार यही तारीख तय की गई है. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस समारोह के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रण भेजा जाएगा. यह समारोह न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि संसदीय परंपराओं के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.
राज्यसभा सचिवालय के सचिव जनरल एवं चुनाव अधिकारी पी.सी. मोदी ने परिणाम की घोषणा की. कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जो 98.2 प्रतिशत की रिकॉर्ड मतदान दर रही. इनमें से 752 वोट मान्य पाए गए, जबकि 15 अमान्य घोषित हुए. उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 377 पहले वरीयता वोटों की जरूरत थी. राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.
एनडीए के पास कागजों पर 427 सांसदों का समर्थन था, लेकिन परिणाम में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले. यानी उन्हें अपेक्षा से 14 वोट ज्यादा मिले. माना जा रहा है कि इनमें YSR कांग्रेस पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन शामिल था.
हालांकि अतिरिक्त तीन वोट कहां से आए, इसे लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हैं. इसे विपक्षी खेमे में क्रॉस वोटिंग की संभावना से जोड़ा जा रहा है. वहीं, 13 सांसदों ने मतदान से दूरी बनाई, जिनमें बीजू जनता दल (BJD) के सात, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चार, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं.
परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. उन्हें विश्वास है कि नए उपराष्ट्रपति न केवल संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे बल्कि संसदीय विमर्श को भी और बेहतर बनाएंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे. इस बीच एनडीए खेमे में भी उनकी जीत को लेकर उत्साह का माहौल है और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी में हलचल तेज है.