menu-icon
India Daily

टेस्ला की सेल्स में भारी गिरावट से निवेशकों में खौफ, मस्क को पत्र लिखकर दे डाली हिदायत

निवेशकों ने चेतावनी दी है कि मस्क का ध्यान ट्रम्प प्रशासन और अन्य बाहरी गतिविधियों में बंटने से टेस्ला की बिक्री और प्रतिष्ठा को भारी नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Investors are scared due to the fall in Teslas sales and have asked Elon Musk to become full time CE

टेस्ला के एक सक्रिय निवेशक समूह ने सीईओ एलन मस्क से कंपनी के लिए प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे समर्पित करने की मांग की है. निवेशकों ने चेतावनी दी है कि मस्क का ध्यान ट्रम्प प्रशासन और अन्य बाहरी गतिविधियों में बंटने से टेस्ला की बिक्री और प्रतिष्ठा को भारी नुकसान हुआ है. वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, यह पत्र बुधवार को टेस्ला बोर्ड की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोम को भेजा गया, जिसमें निवेशकों और कर्मचारियों की बढ़ती नाराजगी झलकती है.  

एसओसी इनवेस्टमेंट ग्रुप के पास टेस्ला के 80 लाख शेयर

श्रमिक यूनियन समर्थित एसओसी इनवेस्टमेंट ग्रुप और कुछ छोटे निवेशकों के इस समूह के पास टेस्ला के 3.2 अरब शेयरों में से लगभग 80 लाख शेयर हैं. हालिया तिमाही में टेस्ला के मुनाफे में 71% और बिक्री में 13% की गिरावट के बाद उनकी चिंताएँ बाजार की व्यापक भावनाओं को दर्शाती हैं. विश्लेषकों ने इस नुकसान का बड़ा कारण मस्क की यूएस डीओजीई सर्विस में व्यस्तता को बताया है.  

वित्तीय गिरावट और बोर्ड की निष्क्रियता पर सवाल
निवेशकों ने पत्र में लिखा, “टेस्ला में मौजूदा संकट कंपनी में सीईओ की अनुपस्थिति से उत्पन्न दीर्घकालिक समस्याओं को उजागर करता है.” उन्होंने बोर्ड पर निवेशकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया, साथ ही बिक्री में कमी, मानवाधिकार विवादों और टेस्ला की वैश्विक छवि को नुकसान का हवाला दिया.  

उत्तराधिकार योजना और बोर्ड सुधार की मांग
पत्र में टेस्ला से अल्पकालिक और दीर्घकालिक नेतृत्व उत्तराधिकार योजना शुरू करने का आग्रह किया गया है. निवेशकों ने डेनहोम से बोर्ड सदस्यों की बाहरी प्रतिबद्धताओं को सीमित करने और कम से कम एक स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की मांग की, जिसका मौजूदा सदस्यों से कोई व्यक्तिगत संबंध न हो. आलोचकों ने मस्क के भाई किम्बल मस्क के बोर्ड में होने को शासन की कमजोरी बताया है.