menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: शनिवार गिफ्ट! 1100 रुपये सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड!

Gold-Silver Price Today: शनिवार से पहले सोने की कीमतों में राहत भरी गिरावट देखने को मिली है. वाराणसी, लखनऊ और मेरठ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना ₹1,100 से ₹1,800 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और ₹1,64,000 प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold-Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price Today: आज शनिवार को सर्राफा बाजार से उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है. लगातार बढ़ते सोने के दामों में अब गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख बाजारों में सोने की कीमतें नीचे आई हैं, जिससे खरीदारी के इच्छुक ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं. वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,100 प्रति 10 ग्राम गिरकर ₹1,22,440 हो गई है. गुरुवार, 9 अक्टूबर को यह भाव ₹1,23,540 प्रति 10 ग्राम था.

इसी तरह लखनऊ में सोना ₹1,815 प्रति 10 ग्राम गिरकर ₹1,24,415 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मेरठ में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,24,425 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.

22 और 18 कैरेट सोने में भी गिरावट

वाराणसी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरेट सोना ₹1,050 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. अब इसकी कीमत ₹1,12,200 प्रति 10 ग्राम रह गई है, जबकि एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को यह ₹1,13,250 प्रति 10 ग्राम थी. इसी प्रकार, 18 कैरेट सोने की कीमत ₹820 घटकर ₹91,870 प्रति 10 ग्राम हो गई है. सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि शनिवार जैसे त्योहारों के बीच सोने की इस गिरावट से ज्वेलरी की मांग में तेजी आ सकती है.

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने कहा, 'सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बाद अब थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि यह अस्थायी है, आने वाले दिनों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.'

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

जहां सोना गिरा है, वहीं चांदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज नजर आ रही है. 11 अक्टूबर को सर्राफा बाजार खुलते ही चांदी ₹3,000 प्रति किलो बढ़कर ₹1,64,000 प्रति किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का नया रिकॉर्ड स्तर है. इससे एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को इसका भाव ₹1,61,000 प्रति किलो था.

चांदी की इस बढ़त ने निवेशकों को चौंका दिया है. विश्लेषकों के अनुसार, औद्योगिक मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण चांदी के दामों में यह उछाल दर्ज की गई है. वि सर्राफ ने बताया, 'इन दिनों चांदी नए रिकॉर्ड स्तर को कायम कर रही है. निवेशक चांदी में लंबी अवधि के लिए अच्छी संभावनाएं देख रहे हैं.'

क्यों गिरा सोना, बढ़ी चांदी?

मौद्रिक नीतियों और डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में अस्थायी गिरावट आई है. वहीं, चांदी की मांग औद्योगिक क्षेत्र से लगातार बढ़ रही है. खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर में जिससे इसकी कीमतों को नया सहारा मिला है.

इसके अलावा, शनिवार जैसे पारंपरिक त्योहारों के कारण भी लघु अवधि में सोने की मांग में हल्की कमी आई है, क्योंकि उपभोक्ता बेहतर कीमतों का इंतजार कर रहे हैं.