menu-icon
India Daily

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का Facebook पेज हुआ सस्पेंड, विधायक बोले- सरकार उनको जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकती

उनकी ओर से फेसबुक पर सियासी और जनसरोकार के मुद्दे लगातार उठाए जाते रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उनका अकाउंट अब सस्पेंड हो गया है, तो समर्थकों में निराशा और आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Facebook Page Of Akhilesh Yadav Suspended
Courtesy: Social Media

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का ऑफिसियल फेसबुक पेज सस्पेंड हो गया है. बताया जा रहा है कि इस पेज पर 80 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे थे. सपा मुखिया अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही फेसबुक पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं और यही कारण है कि उनके एफबी पेज पर बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़े थे.

उनकी ओर से फेसबुक पर सियासी और जनसरोकार के मुद्दे लगातार उठाए जाते रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उनका अकाउंट अब सस्पेंड हो गया है, तो समर्थकों में निराशा और आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह तकनीकी गलती है या कारण कुछ और है. 

सपा नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कन्नौज सांसद का फेसबुक पर सोशल मीडिया पेज बंद होने के आशय की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि "अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बंद करवाकर सरकार उनको जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकते, वो जनप्रिय लोक नेता है. अखिलेश यादव जिंदाबाद".

सपा नेता पूजा शुक्ला ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया कि सपा प्रमुख का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है.

सपा प्रवक्ता मनोज काका ने लिखा कि भारत के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरी दुनिया में समाजवाद न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के बड़े पैरोकार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश य़ादव का फ़ेसबुक पेज डिएक्टीवेट करना ये दर्शाता है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता मेटा, मेटा इंडिया की भी अब सरकारों के हाथों गुलाम हो गयी है । मेटा से अपील है माननीय अखिलेश यादव जी के पेज यथाशीघ्र एक्टिव किया जाए.

क्यों शो नहीं हो रहा अखिलेश यादव का फेसबुक पेज ?

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अखिलेश यादव का पेज सर्च करने पर पेज ओपन नहीं हो रहा है, जबकि कुछ जानकारी सामने आ रही है, जिसमें लिखा है कि "यह कॉन्टेंट अभी उपलब्ध नहीं है. आमतौर पर इसलिए होता है क्योंकि इसके ओनर ने इसे केवल लोगों के एक छोटे समूह के साथ शेयर किया है, बदल दिया है कि इसे कौन देख सकता है या इसे हटा दिया गया है."