menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Hike: सोना-चांदी के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड, अब आम आदमी की जेब पर सीधा असर!

1 किलोग्राम चांदी की कीमत फिलहाल 1,16,000 रुपये हो गई है, जिसमें सिर्फ 6 अगस्त को ही 1,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही, 100 ग्राम चांदी की कीमत 11,600 रुपये और 10 ग्राम चांदी की कीमत 928 रुपये रही.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 99,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले सत्र में 98,820 पर बंद हुआ था. वहीं 99.5% की शुद्धता वाले सोने के दाम 100 रुपए बढ़कर 98,600 रुपए पर बंद हुए थे. वहीं चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.

1 किलोग्राम चांदी की कीमत फिलहाल 1,16,000 रुपये हो गई है, जिसमें सिर्फ 6 अगस्त को ही 1,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही, 100 ग्राम चांदी की कीमत 11,600 रुपये और 10 ग्राम चांदी की कीमत 928 रुपये रही. यह तेजी चांदी में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ा संकेत मानी जा रही है.

आज क्या है भारत में सोने का रेट

शहर आज 24K 22K आज आज 18K
चेन्नई ₹10,234 ₹9,381 ₹7,751
मुंबई ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
दिल्ली ₹10,249 ₹9,396 ₹7,688
कोलकाता ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
बैंगलोर ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
हैदराबाद ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
केरल ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
पुणे ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
वडोदरा ₹10,239 ₹9,386 ₹7,680
अहमदाबाद ₹10,239 ₹9,386 ₹7,680
जयपुर ₹10,249 ₹9,396 ₹7,688
लखनऊ ₹10,249 ₹9,396 ₹7,688
कोयंबटूर ₹10,234 ₹9,381 ₹7,751
मदुरै ₹10,234 ₹9,381 ₹7,751
विजयवाड़ा ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
पटना ₹10,239 ₹9,386 ₹7,680
नागपुर ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676
चंडीगढ़ ₹10,249 ₹9,396 ₹7,688
सूरत ₹10,239 ₹9,386 ₹7,680
भुवनेश्वर ₹10,234 ₹9,381 ₹7,676

आज क्या है भारत में  सिल्वर का रेट

शहर 10 ग्राम 100 ग्राम 1 किलो
चेन्नई ₹1,261 ₹12,610 ₹1,26,100
मुंबई ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
दिल्ली ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
कोलकाता ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
बैंगलोर ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
हैदराबाद ₹1,261 ₹12,610 ₹1,26,100
केरल ₹1,261 ₹12,610 ₹1,26,100
पुणे ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
वडोदरा ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100
अहमदाबाद ₹1,161 ₹11,610 ₹1,16,100