menu-icon
India Daily

Gold Price: सोना पहुंचा एक लाख के करीब चांदी 1.12 के पार, ट्रंप के टैरिफ ने बढ़ाई टेंशन

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल ही है. पिछले सत्र के मुकाबले चांदी 500 रुपए चढ़कर 1,12,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.  

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amid Trumps tariff gold reached close to one lakh silver crossed 1.12 lakh per kilo

Gold Price: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 99,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.

99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले सत्र में 98,820 पर बंद हुआ था. वहीं 99.5% की शुद्धता वाले सोने के दाम 100 रुपए बढ़कर 98,600 रुपए पर बंद हुए थे. HDFC में वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के चलते लोग लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

ट्रैरिफ ने बढ़ाई टेंशन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के कारण बढ़ी  भू-राजनीतिक टेंशन के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ट्रंप ने भारत पर लगने वाली टैरिफ की दरों में आगे और वृद्धि का ऐलान किया है जिससे लोगों में चिंता का माहौल है और वे एक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं.

चांदी की कीमतों में भी तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल ही है. पिछले सत्र के मुकाबले चांदी 500 रुपए चढ़कर 1,12,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.  

घरेलू स्तर पर तेजी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे दाम 

एक तरफ जहां घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें गिर रही हैं. न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें 17.51 डॉलर गिरकर 3,363.35 डॉलर प्रति ओन्स पर बंद हुईं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट डॉलर की मजबूती का संकेत है. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमतों में 37.76 डॉलर प्रति ओन्स गिरावट दर्ज की गयी.