menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के पांचवें दिन गिरे सोने के दाम, जानें 24K से 14K तक के ताजा रेट

Gold and Silver Price Today: भारत में सर्राफा बाजार में नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में लगातार तीन दिन गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी ने रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. IBJA के मुताबिक 24 कैरेट सोना 1,13,262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और चांदी 1,38,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी रही.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold and Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के मौके पर सोना-चांदी की कीमतों में लगातार हलचल देखी जा रही है. शुक्रवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी की कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. IBJA के अनुसार, सुबह तक 24 कैरेट सोना 1,13,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 1,37,040 रुपये प्रति किलो हो गई.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने नया शिखर छुआ. यहां चांदी 1.40 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोना गिरकर 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया है. पिछले कारोबारी दिन सोना 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी एक दिन में सोना 630 रुपये सस्ता हो गया है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते हैं, इसलिए यही रेट मान्य रहेंगे.

  • सोना 24 कैरेट:₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट:₹1,12,808 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट:₹1,03,748 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट:₹84,947 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट:₹66,258 प्रति 10 ग्राम

चांदी 999:₹1,38,100 प्रति किलो

पिछले दिन की तेजी

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली के स्थानीय बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,900 रुपये उछलकर ₹1,41,900 प्रति किलोपर पहुंच गईं. वहीं, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी ₹330 की बढ़त दर्ज हुई और यह ₹1,17,700 प्रति 10 ग्रामहो गया है. 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹400 बढ़कर ₹1,17,100 प्रति 10 ग्रामपर बंद हुआ. यह वृद्धि त्योहारी सीजन में भारी मांग और निवेशकों की रुचि के चलते हुई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख

वैश्विक स्तर पर हालांकि सोना और चांदी कमजोर रहे.

हाजिर सोना: 0.12% गिरकर $3,744.75 प्रति औंस
हाजिर चांदी: 0.35% फिसलकर $45.03 प्रति औंस

एक्सपर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में त्योहारों की खरीदारी और निवेशकों की दिलचस्पी ने कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की भरपाई कर दी है.