Aaj Ka Mausam 27 September 2025: सितंबर के आखिरी हफ्ते में भी मौसम विभाग ने खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 2–3 दिन तक कई राज्यों में बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में मूसलाधार बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में मानसून की वापसी भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक भी हो सकती है. हवाएं 10–12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का AQI 114 दर्ज किया गया है, जो 'मध्यम श्रेणी' में आता है. अक्टूबर से प्रदूषण बढ़ने की आशंका है.
यूपी में अगले 72 घंटे में मानसून की वापसी संभव है. पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है. हालांकि, ज्यादातर जिलों में दिन में धूप परेशान कर सकती है.
बिहार में 26 और 27 सितंबर को 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधीनुमा हालात रहेंगे.
हिमालयी राज्यों से मानसून की विदाई शुरू हो रही है. आने वाले 4–5 दिन तक बादलों और सूरज की लुकाछिपी रहेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
शिमला: न्यूनतम 14°C, अधिकतम 26°C
देहरादून: न्यूनतम 20°C, अधिकतम 31°C
कश्मीर: न्यूनतम 9°C, अधिकतम 21°C
हैदराबाद में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तेज हवाओं की रफ्तार 40–50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. कई जिलों में वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. आईएमडी ने केरल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तिरुवनंतपुरम समेत सात जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यहां 11–20 सेमी तक बारिश हो सकती है. चेन्नई और बेंगलुरु में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कई जिलों में बारिश होगी. गढ़चिरौली, चंद्रपुर और यवतमाल में भारी बारिश का अनुमान है. गुजरात और गोवा में भी बादल जमकर बरस सकते हैं. ओडिशा के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है.