menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को दी बड़ी खुशखबरी! बोले- गाजा में शांति के लिए हुई फाइनल डील, किया बंधकों की रिहाई का वादा

राष्ट्रपति ट्रंप ने भरोसा जताया कि गाजा समझौता जल्द ही अंतिम रूप लेगा, जिससे युद्ध समाप्त होगा और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
donald Trump Says Gaza Deal Close Promises Hostage Release Ends War
Courtesy: X

Israel-Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गाजा संघर्ष के समाधान के लिए एक अहम समझौता लगभग तय होने वाला है. यह समझौता बंदियों की रिहाई और युद्ध समाप्ति का रास्ता खोलेगा. गाजा में दो साल से जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने वार्ता में सकारात्मक संकेत दिए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भरोसा जताया कि गाजा समझौता जल्द ही अंतिम रूप लेगा, जिससे युद्ध समाप्त होगा और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित होगी. वहीं, नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में हंगामा भरे भाषण में ईरान पर हमला किया और गाजा में अपने सैन्य अभियान का बचाव किया.

ट्रंप का गाजा समझौता

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा में शांति के लिए समझौता लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समझौता बंधकों को वापस दिलाएगा और युद्ध समाप्ति का रास्ता खोलेगा. ट्रंप के अनुसार, यह शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस संघर्ष पर केंद्रित है.

नेतन्याहू का विवादित भाषण

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण विवादास्पद रहा. कई देशों के प्रतिनिधियों ने नेतन्याहू का विरोध करते हुए वॉकआउट किया. भाषण में नेतन्याहू ने ईरान के नेतृत्व वाले "टेरर एक्सिस" का आरोप लगाया और हौथी, हिज़बुल्लाह और हमास को निशाना बताया.

नागरिकों और सुरक्षा की स्थिति

नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल ने नागरिकों को लक्षित नहीं किया और गाजा की जनता को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए लाखों पर्चे बांटे. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इज़राइल पर गाजा में जनसंहार करने का आरोप लगाया गया है. बंधकों के परिवार और स्थानीय नागरिक स्थिति से चिंतित हैं, जबकि संघर्ष में भारी जनहानि हुई है.

अब तक 65,502 लोगों की मौत

गाजा, इजरायल के बीच पिछले डेढ़ साल से युद्ध चल रहा है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक 65,502 लोग मारे जा चुके हैं. ब्रिटेन और फ्रांस ने हाल ही में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी, जिसे नेतन्याहू ने “पागलपन” करार दिया.

क्या है आगे का रास्ता

अंतरराष्ट्रीय दबाव और डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बीच, उम्मीद है कि गाजा समझौता युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में अहम साबित होगा. वार्ता में सभी पक्ष शांति और सुरक्षा के लिए सक्रिय हैं, और वैश्विक समुदाय इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है.