menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal 27 September 2025: नवरात्रि पंचमी पर चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, एक राशि की लव लाइफ में आएगा ट्विस्ट

Aaj Ka Rashifal 27 September 2025: नवरात्रि के पांचवे दिन ग्रह-नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है. चंद्रमा वृश्चिक में और गुरु मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. यह स्थिति एक राशि के लिए बेहद मंगलकारी साबित होगी, जबकि अन्य राशियों को भी अलग-अलग क्षेत्रों में लाभ और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal 27 September 2025
Courtesy: IDL

Aaj Ka Rashifal 27 September 2025: 27 सितंबर 2025 को नवरात्रि की पंचमी तिथि है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में और गुरु मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. चंद्रमा मन का कारक माना जाता है जबकि मंगल आत्मबल और प्रसिद्धि का मुख्य नियंता ग्रह है. इस खास दिन दुर्गासप्तशती पाठ और माता दुर्गा के 108 नामों का जप करने से विशेष पुण्य मिलेगा. साथ ही दान-पुण्य करना आज के दिन अत्यंत लाभकारी रहेगा.

मेष राशि

आज चंद्रमा अष्टम भाव में रहकर विचारों में लचीलापन ला रहा है. नौकरी में बदलाव का विचार आ सकता है. छात्र अपनी पोजिशन को लेकर सजग रहेंगे और प्रगति करेंगे. शाम को रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव का योग है. माता भगवती की उपासना और सप्त अन्न का दान लाभकारी रहेगा.
शुभ रंग: लाल, पीला | भाग्य प्रतिशत: 75%

वृषभ राशि

आईटी और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा. बिजनेस में नई डील मिल सकती है, इसके लिए यात्रा भी संभव है. नौकरी में विवाद की आशंका है इसलिए वाणी पर संयम रखें. गेहूं और मसूर का दान करें.
शुभ रंग: नीला, हरा | भाग्य प्रतिशत: 70%

मिथुन राशि

चंद्रमा का षष्ठम भाव में होना थोड़ा तनाव ला सकता है, लेकिन गुरु नए अवसर देंगे. गृह कार्यों में व्यस्तता रहेगी. रियल एस्टेट में निवेश लाभकारी होगा. लव लाइफ खुशनुमा रहेगी. तिल का दान करें और सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें.
शुभ रंग: हरा, बैगनी | भाग्य प्रतिशत: 85%

कर्क राशि

चंद्रमा पंचम भाव में रहकर शिक्षा और करियर के लिए अनुकूल है. नौकरी में प्रगति धीमी रहेगी लेकिन स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी. लव लाइफ में नया मोड़ संभव है. श्री सूक्त का पाठ और गाय को गुड़ खिलाना शुभ होगा.
शुभ रंग: सफेद, लाल | भाग्य प्रतिशत: 80%

सिंह राशि

आज नौकरी में सफलता मिलेगी. उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. तनाव छोड़कर ऊर्जा का सही उपयोग करें. योग और ध्यान मन को स्थिर रखेंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. शिव उपासना करें.
भाग्य प्रतिशत: 80%

कन्या राशि

बुध की कृपा से बिजनेस की स्थिति मजबूत होगी. स्टूडेंट्स को अधिक परिश्रम करना होगा. अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी. आपकी वाणी और व्यक्तित्व लोगों को आकर्षित करेगा. उड़द का दान करें.
शुभ रंग: हरा, बैगनी | भाग्य प्रतिशत: 70%

तुला राशि

शुक्र बिजनेस में प्रगति लाएंगे. छात्र सफल रहेंगे और लव लाइफ रोमांचक होगी. आज रोमांटिक यात्रा का योग है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. मूंग का दान करें.
शुभ रंग: लाल, पीला | भाग्य प्रतिशत: 75%

वृश्चिक राशि

चंद्रमा इसी राशि में रहकर धन लाभ कराएंगे. रियल एस्टेट में निवेश लाभकारी रहेगा. करियर से जुड़ी चिंताओं का समाधान होगा. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. दुर्गासप्तशती पाठ करना शुभ रहेगा.
शुभ रंग: लाल, हरा

धनु राशि

जॉब में रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रमोशन की उम्मीद जगी रहेगी. छात्र मेहनत के अनुसार फल नहीं पा रहे हैं. लव लाइफ में तनाव रह सकता है. मसूर का दान करें.
शुभ रंग: सफेद, नीला | भाग्य प्रतिशत: 80%

मकर राशि

शनि और चंद्रमा की स्थिति नौकरी में सफलता दिलाएगी. प्रोमोशन का योग बन रहा है. प्रेम जीवन में सुखद यात्रा का अवसर मिलेगा. धार्मिक पुस्तकों का दान पुण्यकारी है.
शुभ रंग: नारंगी, पीला | भाग्य प्रतिशत: 80%

कुम्भ राशि

राहु प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है जिससे बिजनेस में तनाव रहेगा. नौकरी परिवर्तन के लिए सही समय पर निर्णय लें. रुका हुआ धन प्राप्त होगा और मित्रों का सहयोग मिलेगा. श्री सूक्त का पाठ लाभकारी रहेगा.
शुभ रंग: लाल, हरा | भाग्य प्रतिशत: 75%

मीन राशि

गुरु और चंद्रमा के प्रभाव से बिजनेस में नए निर्णय को लेकर तनाव रह सकता है. कार्यशैली और मृदुल वाणी से सफलता मिलेगी. लव लाइफ खुशनुमा रहेगी. भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं.
शुभ रंग: पीला, हरा | भाग्य प्रतिशत: 80%