menu-icon
India Daily

PM Modi Car Collection: मर्सिडीज, रेंज रोवर से लेकर BMW तक, पीएम मोदी के काफिले में शामिल गाड़ियां, जानें उनकी बुलेटप्रूफ कारों की खासियतें

PM Modi Car Collection: टोयोटा लैंड क्रूजर, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है, पीएम मोदी के काफिले की भरोसेमंद कार है. यह बुलेटप्रूफ प्लेटिंग और ब्लास्ट प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PM Modi Car Collection
Courtesy: Pinterest

PM Modi Car Collection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन हैं. उन्हें चाहने वाले लोग उनसे जुड़ी कई चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. जैसे उनके खाने से लेकर वो किस गाड़ी में चलते हैं उसकी क्या खासियत है सबकुछ.  उनके काफिले में शामिल कारें आधुनिक तकनीक और हाई सेफ्टी फीचर के साथ आती हैं.  ये गाड़ियां बुलेटप्रूफ, ब्लास्ट-प्रूफ और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में प्रधानमंत्री की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

उनके काफिले में मर्सिडीज से लेकर रेंज रोवर सेंटिनल तक कई लगजरी गाड़ियां शामिल होती हैं. जिनकी कीमत से लेकर खासियत में कोई मुकाबला नहीं है. चलिए जानते हैं उसके बारे में.

मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड

  • 2021 में उनके काफिले में शामिल हुआ.
  • कीमत करीब 12 करोड़ रुपये
  • इस कार में VR10 स्तर की सुरक्षा है, जो दुनिया की सबसे ऊंची बुलेटप्रूफ रेटिंग है.
  • AK-47 की गोलियां
  •  हैंड ग्रेनेड और 15 किलोग्राम टीएनटी विस्फोट का सामना कर सकती है.
  •  इसमें ब्लास्ट-प्रूफ चेसिस, बुलेटप्रूफ ग्लास और इन-बिल्ट ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम है, जो इसे किसी अभेद्य किले से कम नहीं बनाता.

रेंज रोवर सेंटिनल

  • रेंज रोवर सेंटिनल भी पीएम मोदी के काफिले की अहम गाड़ी है. 
  • करीब 10 करोड़ रुपये इसकी कीमत है. 
  • इस कार में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन है, 
  • जो 375 bhp की ताकत देता है. यह कार हमले की स्थिति में टायर क्षतिग्रस्त होने पर भी 100 किमी तक आसानी से चल सकती है. कीचड़, खराब पानी या पत्थरीले रास्ते भी इसे रोक नहीं सकते.

टोयोटा लैंड क्रूजर

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लंबे समय से पीएम मोदी के काफिले का हिस्सा रही है. यह कार 500 मीटर पहले ही बम या मिसाइल का पता लगा लेती है. इसमें पंचर-प्रूफ टायर, इमरजेंसी ऑक्सीजन टैंक और एंटी-ग्रेनेड सुरक्षा जैसी खूबियां हैं. इसकी सुरक्षा प्रणाली AK-47 और अन्य हथियारों के हमले झेलने में सक्षम है.