भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और मारुति सुजुकी ने इसी मौके को भुनाने के लिए अपनी नई एसयूवी Victoris पेश की है. कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी न सिर्फ डिजाइन और फीचर्स के मामले में खास है बल्कि इसमें वह सभी आधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं जिनकी तलाश आज की युवा पीढ़ी कर रही है.
मारुति सुजुकी ने Victoris की बुकिंग 3 सितंबर से शुरू की थी और तभी से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी के अनुसार, रोजाना 1,000 से ज्यादा ग्राहक इस एसयूवी की बुकिंग कर रहे हैं. इसकी डिलीवरी डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो चुकी है और 22 सितंबर से इसकी रिटेल बिक्री भी शुरू हो जाएगी. यह गाड़ी कंपनी के एरीना चैनल से उपलब्ध होगी, जहां से पहले ही मारुति की कई पॉपुलर गाड़ियां बिकती हैं.
Victoris की शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल 19.98 लाख रुपये तक जाता है. यह कीमत इसे सीधे क्रेटा, किया सेल्टोस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरीडर जैसी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी के मुकाबले में खड़ा करती है. फिलहाल इस सेगमेंट पर क्रेटा का दबदबा है, जिसने FY25 में करीब 1.95 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की थी. मारुति की पहली मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा भी 1.23 लाख यूनिट्स बेच चुकी है, लेकिन अब Victoris कंपनी की उम्मीदों को और आगे ले जाने के लिए उतारी गई है.
Victoris को खास तौर पर जनरेशन-ज़ी ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें लेवल-2 ADAS, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम और जेस्चर कंट्रोल से चलने वाला पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी बेहद मजबूत है और इसे भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. कंपनी का कहना है कि इस कार में स्पेस, स्टाइलिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया गया है.
मारुति ने अब तक अपनी प्रीमियम गाड़ियां नेक्सा चैनल के जरिए बेची हैं, लेकिन Victoris को एरीना चैनल में शामिल किया गया है. कंपनी का तर्क है कि यह मॉडल युवा भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और एरीना चैनल उन्हीं को टारगेट करता है.
वर्तमान में भारत के एसयूवी बाजार का 54.3% हिस्सा एसयूवी की बिक्री से आता है, जिसमें मिड-साइज एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 26% है. इस बड़े सेगमेंट में Victoris की एंट्री मारुति को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.