Mahindra Thar Roxx: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मोस्ट अवेटेड मशहूर एसयूवी थॉर के फाइव डोर मॉडल थॉर रॉक्स को लॉन्च कर किया. बहुत से लोगों को इसका लंबे अरसे से इंतजार था. अब THAR ROXX को आप खरीद सकते हैं. कंपनी ने बड़े ही सस्ते दामों में इसे बाजार में उतारा है. महिंद्र थॉर रॉक्स पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लॉन्च हुई है.
फाइव डोर वाली थॉर रॉक्स पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से हैं. वहीं, डीजल वैरिएंटकी बात करें तो यह 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो रही है.
अगर आप महिंद्र एंड महिंद्र की थॉर रॉक्स को खरीदना चाह रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. वहीं, इस एसयूपी की डिलिवरी दशहरा से शुरू होगी. वहीं, 14 सितंबर से थॉर रॉक्स की टेस्ट ड्राइवर शुरू होगी. अभी कंपनी ने कीमतों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महिंद्रा थार रॉक्स 6 वेरिएंट में पेश किया है. इन सभी के अलग-अलग फीचर हैं. वैरिएंट्स की बात करें तो इसमें MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L शामिल है.
Mahindra Thar Roxx MX1: इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है. वहीं, डीजल की 13.99 लाख रुपये है. यह थॉर रॉक्स का बेस वैरिएंट है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी टेल लैंप भी है. 18 फीट चौड़ें स्टील के पहिए, पार्किंग स्टीयरिंग, इंजन को स्टॉर्ट और बंद करने के लिए पुश बटन और मोबाइल चार्जिंग के लिए USB C पोर्ट है. इसके साथ इसमें 26.03 इंच की टच स्क्रीन 60:40 रेशियो के साथ है. सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट है.
Mahindra Thar Roxx MX3: इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है. जबकि, डीजल वैरिएंट की 15.99 लाख रुपये है. एमएक्स1 में दिए गए फीचर्स के साथ इसमें कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, ड्राइविंग मोड,टेरेन मोड, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स और रियर पॉर्किंग कैमरा है. इस मॉडल में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले क्रूज कंट्रोल भी है. इस मॉडल में वायरलेस चार्जर और वन टच पावर विंडो भी है.
Mahindra Thar Roxx MX5: MX5 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है. इसमें इंजन और गियरबॉक्स दोनों विकल्प दिए गए हैं. सिंगल-पैन सनरूफ, फूटवेल लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम और रेन सेंसिग वाइपर्स है. इस वेरिएंट में 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, LED DRL और एलईडी फ्रंट फॉग लाइट है. इंटीरियर में लेदरेट सीटें, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधा है.
Mahindra Thar Roxx AX3L: इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है. महिंद्रा थार रॉक्स के AX3L वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जिसे खास तौर पर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. महिंद्रा थार रॉक्स AX3L में MX3 वेरिएंट की तुलना में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें ऑटो एसी, 10.25 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है. इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर भी दिया गया है.
Mahindra Thar Roxx AX5L: महिंद्रा थार रॉक्स AX5L वेरिएंट में भी डीजल इंजन है. लेकिन AX3L वेरिएंट के उलट, यह केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. महिंद्रा थार रॉक्स AX5L, AX3L पर आधारित अतिरिक्त ऑफ-रोड तकनीक पर आधारित है. इसमें क्रॉलस्मार्ट और इंटेलीटर्न विशेषताएं (केवल 4WD स्वचालित वेरिएंट पर उपलब्ध) शामिल हैं.
Mahindra Thar Roxx AX7L: यह वैरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन में भी है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प दिए गए हैं. महिंद्रा थार रॉक्स AX7L थॉर रॉक्स का सबसे प्रीमियम वैरिएंट है. 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट से यह लैश है. वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!