menu-icon
India Daily

भारत में बजट के अंदर टॉप 3 सनरूफ कारें, स्टाइलिश, किफायती और फीचर से भरपूर ऑप्शन

अगर आप 2025 में ऐसी कार की तलाश में हैं जो सनरूफ के साथ आए और आपके बजट में भी फिट हो तो यह ब्लॉग आपके लिए है. यहां हम 2025 की टॉप 3 बजट सनरूफ कारों के बारे में बात करेंगे जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स दे रही हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Best Affordable Sunroof Cars
Courtesy: Pinterest

Best Affordable Sunroof Cars: क्या आप 2025 में बजट के अंदर सनरूफ वाली स्टाइलिश कार की तलाश में हैं? टाटा पंच फेसलिफ्ट, हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स देखें. ये किफायती मॉडल प्रीमियम फीचर्स, सुरक्षा तकनीक और फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ प्रदान करते हैं - जो उन खरीदारों के लिए एकदम सही हैं जो बिना ज़्यादा खर्च किए वैल्यू और स्टाइल दोनों चाहते हैं. आज के समय में कार सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट बन गई है. खासकर जब कार में सनरूफ जैसा फीचर हो तो उसका लुक और प्रीमियम फील दोनों ही बढ़ जाते हैं. पहले सनरूफ सिर्फ महंगी कारों में ही देखने को मिलता था लेकिन अब कई कंपनियां अपनी बजट सेगमेंट की कारों में भी सनरूफ ऑफर कर रही हैं.

अगर आप 2025 में ऐसी कार की तलाश में हैं जो सनरूफ के साथ आए और आपके बजट में भी फिट हो तो यह ब्लॉग आपके लिए है. यहां हम 2025 की टॉप 3 बजट सनरूफ कारों के बारे में बात करेंगे जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स दे रही हैं.

1. टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को अब और भी बेहतर बना दिया है. नए फेसलिफ्ट मॉडल में सनरूफ का फीचर जोड़ा गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है. इसका डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी है. सनरूफ के साथ ही इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी फीचर्स और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी दी गई है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ आसानी से मिल जाएगी.

2. हुंडई एक्सटर 2025

हुंडई की एक्सटर एक बेहतरीन माइक्रो एसयूवी है जो 2025 में भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसमें फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. एक्सटर का एक्सटीरियर डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है और इसका केबिन भी अंदर से काफी स्टाइलिश है. इस कार में 6 एयरबैग, बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है और सनरूफ वर्जन 8 लाख तक जाता है.

3. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 2025

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी कूप एसयूवी फ्रोंक्स का 2025 मॉडल लॉन्च किया है, जिसमें अब सनरूफ भी दिया जा रहा है. कंपनी ने ग्राहकों की मांग को देखते हुए नए वेरिएंट में सनरूफ को शामिल किया है. फ्रोंक्स का डिजाइन युवाओं को काफी पसंद आ रहा है और इसका इंजन परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है. इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. फ्रोंक्स की कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू होती है और सनरूफ वर्जन 10 लाख रुपये तक जाती है.

सनरूफ वाली कार

अगर आप 2025 में बजट में सनरूफ वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके पास बेहतरीन विकल्प हैं. टाटा पंच, हुंडई एक्सेंट और मारुति फ्रॉन्क्स- ये तीनों ही कारें न सिर्फ किफायती हैं बल्कि फीचर्स से भी भरपूर हैं. इन कारों में सनरूफ होने से न सिर्फ लुक बेहतर होता है बल्कि गर्मी के दिनों में ताजगी का एहसास भी होता है. अगर आप भी ऐसी कार चाहते हैं जो बजट में हो और स्टाइलिश भी दिखे तो ये विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.