कैसे पहचानें कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट? ये जरुर देखें


Reepu Kumari
2025/06/12 13:11:01 IST

1. डेली यूज या लॉन्ग राइड? पहले जरूरत समझें

    अगर आप बाइक का इस्तेमाल रोज़ाना ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए करना चाहते हैं, तो माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली बाइक चुनें. लेकिन अगर आपका शौक लॉन्ग राइडिंग है, तो क्रूजर या टूरिंग बाइक बेहतर रहेगी.

Credit: Pinterest

2. बजट से तय होगी बाइक की रेंज

    बाइक खरीदते समय आपका बजट सबसे अहम भूमिका निभाता है. 60 हजार से शुरू होकर लाखों तक की बाइकें मौजूद हैं. पहले से तय बजट आपको सही विकल्प चुनने में मदद करेगा.

Credit: Pinterest

3. माइलेज चाहिए या पावर?

    यदि आपका फोकस ईंधन की बचत है, तो हाई माइलेज वाली बाइक लें. लेकिन यदि आपको स्पीड और एक्सीलरेशन पसंद है, तो पावरफुल इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक चुनें.

Credit: Pinterest

4. शहर की सवारी या हाईवे के लिए बाइक?

    शहरी ट्रैफिक में चलने के लिए हल्की और स्मूद गियर वाली बाइक बेस्ट रहती है. वहीं, हाईवे पर स्टेबिलिटी और कम्फर्ट देने वाली क्रूजर या ADV बाइक उपयुक्त होती हैं.

Credit: Pinterest

5. आपकी हाइट और बॉडी टाइप भी है जरूरी

    बाइक की ऊंचाई और वजन का तालमेल आपकी बॉडी से होना चाहिए. कम हाइट वालों के लिए लो सीट हाइट बाइक सही रहती है, वहीं लंबे राइडर्स के लिए बड़े फ्रेम वाली बाइक्स आरामदायक होती हैं.

Credit: Pinterest

6. मेंटेनेंस और सर्विसिंग कितना आसान है?

    कुछ बाइक्स की सर्विस और स्पेयर पार्ट्स महंगे होते हैं. इसीलिए ऐसी बाइक चुनें, जिसकी सर्विसिंग आसान और अफोर्डेबल हो.

Credit: Pinterest

7. टेस्ट राइड जरूर लें

    किसी भी बाइक को खरीदने से पहले उसका टेस्ट राइड लेना बेहद जरूरी है. इससे पता चलेगा कि वह बाइक आपकी पकड़, कम्फर्ट और कंट्रोल में है या नहीं.

Credit: Pinterest

8. फीचर्स और सेफ्टी का ध्यान रखें

    नई बाइक्स में डिजिटल डिस्प्ले, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं. जरूरत के हिसाब से फीचर्स वाला मॉडल चुनें.

Credit: Pinterest

9. ब्रांड और रिव्यू पर भरोसा करें

    बाइक खरीदते समय भरोसेमंद ब्रांड और पुराने यूजर्स के रिव्यू पर ध्यान दें. इससे आपको रियल परफॉर्मेंस की जानकारी मिलेगी.

Credit: Pinterest
More Stories