महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश के बाद एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार की जान चली गई. महाराष्ट्र की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले डिप्टी सीएम अजित पवार अपने सख्त फैसलों और सादगी भरे सार्वजनिक जीवन के लिए जाने जाते रहे हैं. लेकिन जब बात निजी पसंद की आती है, तो उनकी पसंद बेहद लग्जरी नजर आती है.
विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में अजित पवार ने अपनी संपत्ति और वाहनों की पूरी जानकारी दी थी. इसी हलफनामे के आधार पर उनकी गाड़ियों और उनकी खासियतों को लेकर दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं.
चुनावी हलफनामे के अनुसार, अजित पवार के पास करीब 124 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज है. इसमें चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने लगभग 7 लाख रुपये नकद होने की जानकारी भी दी थी. यह विवरण चुनाव आयोग के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज है, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.
अजित पवार के पास बहुत बड़ी कार कलेक्शन नहीं है, लेकिन जो गाड़ियां हैं, वे लग्जरी और भरोसे का प्रतीक मानी जाती हैं. हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 3 ट्रेलर, एक टोयोटा कैमरी, एक होंडा CR-V और एक ट्रैक्टर शामिल है. इन सभी वाहनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है.
टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर मिलती है, जो करीब 230hp की पावर जेनरेट करती है. कंपनी के मुताबिक, यह पहले से ज्यादा माइलेज देती है. कार में 7 इंच डिजिटल क्लस्टर और 12.3 इंच टचस्क्रीन दी गई है.
टोयोटा कैमरी में प्री-कोलिजन सिस्टम, रडार आधारित क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसमें 9 एयरबैग दिए गए हैं. इसके साथ 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर इसे और सुरक्षित बनाते हैं.
होंडा CR-V का केबिन बेहद आरामदायक और प्रीमियम है. इसमें फिजिकल बटन और नॉब्स दिए गए हैं, जिससे ड्राइविंग आसान रहती है. पीछे की सीटों पर भरपूर लेग स्पेस मिलता है. सॉफ्ट टच मटीरियल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे फैमिली और लॉन्ग ड्राइव के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है.