नई दिल्ली: हर साल की तरह 2026 में भी कार कंपनियों के बीच लॉन्च को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. इसी कड़ी में स्कोडा ने भारत के लिए अपना पूरा प्लान फाइनल कर लिया है. कंपनी अगले साल अलग-अलग सेगमेंट में चार नई और अपडेटेड कारें लॉन्च करने जा रही है, जिससे उसकी बाजार में पकड़ और मजबूत होगी.
इन गाड़ियों में एक ओर जहां फैमिली और प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान में रखा गया है, वहीं दूसरी ओर परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए भी खास मॉडल शामिल किए गए हैं. स्कोडा का यह लाइनअप मार्च 2026 से शुरू होकर साल के आखिर तक बाजार में उतरेगा.
स्कोडा 2026 की शुरुआत Kushaq Facelift से करेगी. इस लोकप्रिय मिड-साइज SUV को नया डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नए बंपर, अपडेटेड ग्रिल, 17-इंच अलॉय व्हील और मॉडर्न LED हेडलाइट्स मिलेंगी. पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेल लैंप्स और लाइट बार इसे ज्यादा फ्रेश लुक देते हैं.
फीचर्स की बात करें तो Kushaq Facelift में इस सेगमेंट में पहली बार रियर सीट मसाज फंक्शन मिलेगा. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. सेफ्टी के लिहाज से सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स अब स्टैंडर्ड होंगे.
Skoda Kodiaq RS को अप्रैल से जून 2026 के बीच लॉन्च किया जा सकता है. यह SUV उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिन्हें पावर और परफॉर्मेंस दोनों चाहिए. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261 bhp की ताकत पैदा करता है. यह कार सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
डिजाइन की बात करें तो Kodiaq RS में बाहर की तरफ रेड एक्सेंट और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगी. वहीं केबिन में स्पोर्टी पैडल, रेड स्टिचिंग और RS बैजिंग इसे एक परफॉर्मेंस SUV का फील देती है. यह मॉडल स्टाइल और ताकत दोनों का कॉम्बिनेशन होगा.
Skoda अपनी कॉम्पैक्ट SUV Kylaq का स्पोर्टी वर्जन Sportline+ के नाम से जुलाई से सितंबर 2026 के बीच लॉन्च कर सकती है. इसमें वही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन रहेगा, लेकिन एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसका मकसद युवाओं को आकर्षित करना है, जो स्टाइलिश और स्पोर्टी SUV चाहते हैं.
Skoda Octavia RS को लेकर भारतीय बाजार में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. 2025 में लॉन्च हुए इसके पहले बैच की 100 यूनिट्स कुछ ही मिनटों में बिक गई थीं. इसी भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी 2026 के अंत, यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच इसका नया बैच भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.