नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय एसयूवी बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी को और मजबूत करते हुए थार रॉक्स रेंज में नया ROXX STAR एडिशन पेश किया है. यह नया मॉडल उन ग्राहकों के लिए लाया गया है, जो परंपरागत ऑफ-रोडिंग के साथ एक खास और प्रीमियम पहचान चाहते हैं. दमदार लुक और खास डिजाइन एलिमेंट्स के साथ यह एडिशन थार को एक नया अंदाज देता है.
नई थार रॉक्स स्टार एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.85 लाख रुपये रखी गई है. महिंद्रा ने इसे ऐसे समय लॉन्च किया है, जब लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में खास एडिशन मॉडल्स की मांग लगातार बढ़ रही है. नए कलर ऑप्शन और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ यह मॉडल युवाओं और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को आकर्षित करने की क्षमता रखता है.
महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. पेट्रोल मैनुअल RWD वेरिएंट की कीमत 16.85 लाख रुपये है. पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD वेरिएंट 17.85 लाख रुपये में मिलता है. वहीं डीजल मैनुअल RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.35 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इन वेरिएंट्स को अलग-अलग जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर पेश किया है.
इस खास एडिशन में सिट्रिन येलो नाम का नया कलर ऑप्शन दिया गया है, जो इसे बाकी थार मॉडल्स से अलग पहचान देता है. इसके अलावा टैंगो रेड, एवरेस्ट वाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे रंग भी उपलब्ध हैं. फ्रंट में पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल और उसी फिनिश के अलॉय व्हील्स एसयूवी को ज्यादा आक्रामक और प्रीमियम लुक देते हैं.
थार रॉक्स स्टार एडिशन के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई हैं, जिनमें सूएडे टच देखने को मिलता है. डीप ब्लैक थीम के कारण केबिन ज्यादा लग्जरी और स्पोर्टी महसूस होता है. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीटें लंबी यात्राओं को ज्यादा आरामदायक बनाती हैं.
इस एसयूवी में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और उतना ही बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. Adrenox कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा और 9 स्पीकर वाला Harman Kardon प्रीमियम ऑडियो सिस्टम इसे टेक्नोलॉजी के मामले में भी मजबूत बनाता है.
सेफ्टी के लिहाज से थार रॉक्स स्टार एडिशन को 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग मिली है. इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ई-कॉल और SOS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह सब मिलकर इसे एक सुरक्षित और भरोसेमंद लाइफस्टाइल एसयूवी बनाते हैं.