नई दिल्ली: दुनियाभर में बदलते ऑटोमोबाइल नियम कार कंपनियों की रणनीति को तेजी से प्रभावित कर रहे हैं. खासतौर पर यूरोप और यूके में लागू सख्त उत्सर्जन मानकों ने कई किफायती पेट्रोल कारों का भविष्य सवालों में डाल दिया है. इसी कड़ी में हुंडई i10 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार अब यूरोप और यूके में नई बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगी, जिससे एंट्री-लेवल सेगमेंट में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
हुंडई i10 लंबे समय से बजट ग्राहकों की पसंद रही है. कम कीमत, भरोसेमंद इंजन और शहर के हिसाब से आसान ड्राइव इसे खास बनाते थे. लेकिन अब कंपनी का फोकस तेजी से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में परंपरागत पेट्रोल कारों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. i10 का बंद होना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, हालांकि कंपनी ने इसे अस्थायी बदलाव बताया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई ने यूरोप और यूके में i10 के नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है. डीलरशिप पर मौजूद स्टॉक को ही अब बेचा जाएगा. इस कार का उत्पादन तुर्की स्थित हुंडई प्लांट में होता था. अब इसी प्लांट को आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार के निर्माण के लिए अपग्रेड किया जा रहा है. यह फैसला हुंडई की लंबी अवधि की इलेक्ट्रिफिकेशन योजना से जुड़ा माना जा रहा है.
यूरोप में हुंडई i10 बेहद सफल कार रही है. यूके में इसे साल 2008 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 3.7 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. एंट्री-लेवल सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही. बावजूद इसके, कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल i10 के पारंपरिक पेट्रोल या डीजल वर्जन को वहां जारी रखने की कोई योजना नहीं है.
यूरोप में बंद होने के बाद भी भारत में हुंडई i10 को लेकर चिंता की बात नहीं है. यहां इसका बड़ा वर्जन Grand i10 Nios बिक्री में बना हुआ है. यह कार भारत में हुंडई की लोकप्रिय मॉडलों में शामिल है. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, i10 ने अब तक 33 लाख यूनिट की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें से 20 लाख से ज्यादा यूनिट भारत में बिकी हैं.
भारत में बनी हुंडई i10 को दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में निर्यात किया गया है. मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, पेरू और चिली जैसे बाजारों में इसकी अच्छी मांग रही है. यह कार हुंडई की कुल बिक्री में करीब 10 प्रतिशत का योगदान देती है. यही वजह है कि भारतीय बाजार में इसे फिलहाल बंद करने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
भारत में हुंडई Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत ₹5.55 लाख है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और यह CNG विकल्प में भी उपलब्ध है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो और मारुति इग्निस जैसी कारों से होता है. किफायती कीमत और भरोसेमंद ब्रांड की वजह से यह कार भारतीय ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए है.