Renault Triber Discounts: त्योहारों का मौसम जैसे दशहरा, दिवाली, छठ और क्रिसमस नजदीक आते ही हर कोई अपने परिवार संग बाहर घूमने-फिरने और शॉपिंग का प्लान बनाता है. ऐसे में अगर घर में एक बड़ी, किफायती और फैमिली-फ्रेंडली कार हो तो त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. इस बार त्योहारों से पहले कार खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है.
GST 2.0 रिफॉर्म्स का डायरेक्ट फायदा अब ग्राहक उठा पाएंगे है. त्योहार भी पास है ऐसे में देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय है. इस कार की कीमतों में बड़ी कटौती करके ग्राहकों को राहत दी गई है.
22 सितंबर 2025 से लागू हुए GST 2.0 के तहत छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% और बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 43-50% से घटाकर 40% कर दिया गया है.
कंपनी की मानें को ट्राइबर के हर वैरिएंट्स की कीमत को कम किया गया है लेकिन अगर आप Emotion Petrol-Automatic Variant की तरफ बढ़ते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत में पूरे 78,195 रुपये तक कम किया है.
डुअल एयरबैग्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स आपको मिलेंगे. जिससे यह कार परिवार के लिए और भी सुरक्षित विकल्प बन जाती है.
नए GST स्लैब की वजह से अब ट्राइबर और भी किफायती हो गई है. पहले जिन लोगों का 7-सीटर कार खरीदना सिर्फ सपना था, अब उनके लिए यह मौका हकीकत में बदल सकता है. अगर आप परिवार संग सफर को यादगार बनाना चाहते हैं तो त्योहारों से पहले रेनो ट्राइबर खरीदना आपके लिए बेहतरीन डील साबित हो सकता है. दशहरा, दिवाली, छठ या क्रिसमस जैसे बड़े त्योहारों पर अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रेनो ट्राइबर आपके बजट और जरूरत दोनों में फिट हो सकती है.