नई दिल्ली. बुध ने बीते 25 जुलाई को सिंह राशि में गोचर किया है. इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ने वाला है. वहीं, कुछ राशियों के लिए यह गोचर शुभ तो तीन राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन बेहद ही अशुभ रहने वाला है. बुध आगमी 21 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहने वाले हैं, इसके बाद वे कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस कारण 21 अगस्त तक का समय इन तीन राशियों के लिए बेहद कष्टकारी रहने वाला है. इस दौरान इन राशि के जातकों को सावधानी से काम करने की आवश्यकता है.
इन राशि के जातकों के रहना होगा सावधान
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों को बुध के गोचर दौरान काफी सावधान रहना होगा. 21 अगस्त के बीच आपको करियर और धन से जुड़े मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में किसी भी प्रकार के निवेश से बचना चाहिए. परिजनों के सहयोग से कार्य पू्र्ण होंगे. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सफल रहने वाले हैं. संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
कर्क राशि- कर्क राशि से निकलकर बुध ने सिंह राशि में प्रवेश किया है. यह गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हुआ है. यह गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको जरूरतमंदों को सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए. इस समय परिवार के सदस्य आपके धन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, इस कारण सावधान रहें.
मकर राशि- मकर राशि के स्वामी शनि हैं. इसके अलावा शनि का बुध के साथ अशुभ संबंध होने के कारण यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है. वाहन चलाते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दौरान किए गए सभी प्रयास भविष्य में आपको शुभ फल देंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.