नई दिल्ली. हर शुभ काम से पहले भगवान गणेश का नाम लिया जाता है. मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था. इस कारण इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है. इसके साथ ही चतुर्थी से लेकर 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान लोग गणेश जी का पूजन करके मनोकामना पूरी करने की कामना करते हैं. अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन या उसके बाद के 10 दिनों में गणेश जी के दर्शन करने देश के फेमस मंदिरों में जाना चाहते हैं तो आप इन मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं.
1- सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
भगवान गणेश को समर्पित यह सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई में स्थित है. यहां भगवान गणेश अपने भक्तों की मनोकामना सुनते हैं और उनको पूरी करने के साथ ही भक्तों के संकटों को भी हर लेते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन यहां पर राजनेताओं से लेकर फिल्म हस्तियों तक का तांता बप्पा की एक झलक पाने के लिए लगा रहता है.
2- आदि विनायक मंदिर तमिलनाडु
तमिलनाडु के कूथनूर शहर में भगवान गणेश के दूसरे रूप विनायक की पूजा की जाती है. आदि शब्द का अर्थ प्राचीन है और आदि विनायक नाम को नर मुख विनायक के नाम से भी जाना जाता है. जो भगवान गणेश का पवित्र रूप है. गणेश जी की मूर्ति में एक कुल्हाड़ी, रस्सी , एक मोदक और ग्रेनाइट से बना कमल है. इस मंदिर में गणेश जी के दर्शन करने से समस्त विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार,आ रहे हैं विघ्नहर्ता, जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?
3- रणथंभौर गणेश मंदिर राजस्थान
रणथंभौर गणेश मंदिर राजस्थान में स्थित है और यह लाल करौली पत्थर से बना हुआ है. यह एकमात्र मंदिर है जिसमें भगवान गणेश का पूरा परिवार शामिल है.
4- श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर
पुणे में स्थित यह मंदिर गणेश जी का काफी फेमस टेम्पल है. यहां कई सारी बड़ी-बड़ी हस्तियां दर्शन करने आती हैं. यहां पर आप दर्शन करने आ सकते हैं.
5- गणेश टोक मंदिर
सिक्किम में स्थित गणेश टोक मंदिर 6500 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर एक बार में एक ही व्यक्ति दर्शन कर सकता है. यहां से आप पूरे गंगटोक शहर के मनोरम दृश्य, राजभवन परिसर और माउंट कंचनजंगा की सैर कर सकते हैं.
6- खजराना गणेश मंदिर
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित यह काफी फेमस गणेश मंदिर है. यहां बप्पा सबकी मुराद पूरी करते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.