menu-icon
India Daily
share--v1

Nag Panchami: जानिए कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, ये है पूजा करने का सही तरीका

Nag Panchami Date: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी मनाया जाता है. नागपंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन पूजा-पाठ करने और उपवास रखने से मनोकामना की प्राप्ति होती है.

auth-image
Purushottam Kumar
Nag Panchami: जानिए कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, ये है पूजा करने का सही तरीका

नई दिल्ली: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी मनाया जाता है. नागपंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन पूजा-पाठ करने और उपवास रखने से मनोकामना की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी का त्योहार इस दिन 21 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और सांपों को दूध अर्पित किया जाता है.

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार 21 अगस्त को नाग पंचमी मनाया जाएगा. 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट से नागपंचमी का मुहूर्त शुरू होकर 22 अगस्त को रात 2 बजे तक चलेगा. पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त सुबह करीब 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक रहेगा

नाग पंचमी की पूजा कैसे करें
नाग पंचमी के दिन विधि-विधान से नाग देवता का पूजा करने के साथ साथ सांपों को दूध अर्पित करना चाहिए . इस दिन पूजा करने के लिए नाग देवता की तस्वीर मिट्टी की सर्प की मूर्ति को चौकी पर स्थापित कर नाग देवता की पूजा करना चाहिए. इस दौरान सर्प देवता को घी और चीनी मिलाकर कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. पूजा के दौरान नाग पंचमी की कथा जरूर कहनी चाहिए.

नाग पंचमी का क्या है महत्व
मान्यता यह है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सांप डसने का भय नहीं होता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को सांफ का बुरा सपना आता है तो उसे इस दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए.