नई दिल्ली. शुक्र ग्रह को सौंदर्य, भौतिक सुख और संपत्ति का कारक माना जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है तो उसका कुछ न कुछ प्रभाव हर राशि के जातकों की जिंदगी पर अवश्य पड़ता है. आगामी 23 जुलाई 2023 को शुक्र, सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. इस दौरान शुक्र की चाल वक्री रहने वाली है. शुक्र का प्रतिकूल प्रभाव किसी भी व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुखों की कमी लाने वाला होता है. ऐसे में 23 जुलाई को होने वाला गोचर भी कई राशियों के लिए प्रतिकूल प्रभाव लेकर आने वाला है.
इन राशि के जातकों के लिए आर्थिक संकट लेकर आ सकता है यह गोचर
ज्योतिषियों की मानें तो व्रकी शुक्र का सिंह राशि में गोचर 4 राशि के जातकों के लिए परेशानी भरा दौर लेकर आ सकता है.
1- मिथुन राशि
शुक्र की वक्री चाल के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष कुछ कमजोर हो सकता है. इस दौरान आप अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहेंगे. आपको निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि पैसा डूबने की आशंका है. आर्थिक मामलों में काफी सोच समझकर कदम उठाने की आवश्यकता है.
2- कर्क राशि
शुक्र की वक्री चाल से कर्क राशि के जातकों को भी खराब समय देखना पड़ सकता है. बात करें व्यापारी वर्ग की तो इस दौरान आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी. आपको सलाह है कि इस समय व्यापार से जुड़ा कोई भी बड़ी निर्णय न लें. इस दौरान लिए गए निर्णय आपको नुकसान की ओर ले जा सकते हैं.
3- सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस दौरान काफी प्रभावित होने वाला है. आपको सर्तक रहकर सावधानी से काम करने की आवश्यकता है. यदि कोई समस्या पहले से चली आ रही है तो उसके बढ़ने की आशंका है. समय रहते उपचार अवश्य करा लें. इस दौरान आर्थिक फैसले काफी सोच-समझकर लेने की आवश्यकता है.
4- कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय काफी परेशानी भरा रहने वाला है. आपको स्वास्थ्य के साथ धन के मामलों में भी सावधानी बरतने की आवश्कता है. इस दौरान अनावश्यक खर्च रहने वाले हैं. फिजूलखर्ची से बचने की कोशिश करें.