menu-icon
India Daily
share--v1

Shukra Gochar : वृषभ, तुला सहित इन 4 राशियों की किस्मत का ताला खोल देगा, शुक्र का राशि परिवर्तन

Shukra Gochar : शुक्र को सुखों का कारक देवा माना गया है. शुक्र के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. वहीं, 03 नवंबर को होने वाला शुक्र का राशि परिवर्तन कई राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है.

auth-image
Mohit Tiwari
Shukra Gochar : वृषभ, तुला सहित इन 4 राशियों की किस्मत का ताला खोल देगा, शुक्र का राशि परिवर्तन

Shukra Gochar : शुक्र ग्रह को ज्योतिष में सुख, ऐश्वर्य और वैभव का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. वहीं, शुक्र के कमजोर होने पर जीवन में सुखों की कमी होने लगती है. वर्तमान समय मं शुक्र ग्रह सिंह राशि में विराजमान हैं और 03 नवंबर को शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से 04 राशि के लोगों को सर्वाधिक लाभ होने वाला है.

कितने बजे होगा शुक्र का राशि परिवर्तन?

सुखों के कारक शुक्र ग्रह 03 नवंबर को सुबह 05 बजकर 13 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान 12 नवंबर को शुक्र ग्रह हस्त और 24 नवंबर को चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस बाद वे 30 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जो इस राशि परिवर्तन से फायदे में रहने वाली हैं.

वृषभ राशि (Taurus)

शुक्र ग्रह के कन्या राशि में परिवर्तन के दौरान शुक्र में प्रेम भाव में होंगे. इस भाव में शुक्र के गोचर से परिवार में सुखों का आगमन होगा. इसके साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होगी. मान, सम्मान और पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वृषभ राशि वाले लोगों की लव मैरिज भी तय हो सकती है.

तुला राशि (Libra)

शुक्र का यह गोचर तुला राशि के 12वें भाव में होगा. इस भाव में शुक्र ग्रह के विराजमान होने से तुला राशि लोग सुख के लिए धन का व्यय कर सकते हैं. इस दौरान मकान या वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं. आय के भी नए स्रोत बनेंगे. इसके साथ ही शुक्र देव की कृपा से शादी के योग भी बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि की आय के भाव में शुक्र ग्रह का परिवर्तन होने वाला है. इससे वृश्चिक राशि के लोगों की आय और सौभाग्य में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आय के नए स्रोत भी बनेंगे. करियर और कारोबार में भी आपको सफलता मिलेगी. नवंबर माह से सूर्य देव भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. इस कारण वृश्चिक राशि वालों को नवंबर माह में अपार लाभ प्राप्त होगा.

मीन राशि (Pisces)

शुक्र ग्रह का कन्या राशि में गोचर मीन राशि वालों के जीवनसाथी वाले भाव में होगा. इसके साथ ही मीन राशि में शुक्र उच्च होते हैं. इस कारण यह परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. जीवनसाथी के भाव में गोचर होने के कारण आपके विवाह के लिए रिश्ता भी आ सकता है. पति और पत्नी के रिश्ते मधुर होंगे. शुक्र के गोचर के दौरान मीन राशि वालों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.