19 May Ka Panchang: आज 19 मई 2024 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है.यह दोपहर 01:50 तक रहने वाली है.इसके बाद वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है. इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है.
ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)
दिन- रविवार
तिथि- एकादशी (दोपहर 01:50 तक)
द्वादशी
पक्ष- शुक्ल
नक्षत्र- हस्त (सुबह 03:16 मई 20 तक)
चित्रा
योग- वज्र (सुबह 11:25 तक)
सिद्धि
करण- विष्टि (सुबह 01:50 तक)
बव- रात्रि 02:57 मई 20 तक
बालव
शक सम्वत - 1946 क्रोधी
विक्रम सम्वत - 2081 पिङ्गल
गुजराती सम्वत - 2080 राक्षस
चंद्रमास
वैशाख- पूर्णिमान्त
वैशाख- अमान्त
सूर्योदय व सूर्यास्त
सूर्योदय का समय- सुबह 05:28 पर
सूर्यास्त का समय- शाम 07:07 पर
चंद्रोदय व चंद्रास्त
चंद्रोदय- दोपहर 03:24 पर
चंद्रास्त- सुबह 03:18 मई 20 तक
चंद्र राशि- कन्या
सूर्य राशि- वृषभ
सूर्य नक्षत्र- कृत्तिका
सूर्य नक्षत्र पद- कृत्तिका
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:50 से दोपहर 12:45 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:05 से सुबह 04:47 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:06 से शाम 07:27 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:34 से दोपहर 03:29 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:57 से सुबह 12:38 मई 20 तक
अमृत काल- रात्रि 08:33 से रात्रि 10:20 तक
द्विपुष्कर योग- 20 मई की सुबह 03:16 से सुबह 05:28 मई 20 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 05:28 से सुबह 03:16 मई 20 तक
अमृत सिद्धि योग- सुबह 05:28 से सुबह 03:16 मई 20 तक
आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)
राहुकाल - शाम 05:25 से रात्रि 07:07 तक
यमगण्ड काल- दोपहर 12:18 से दोपहर 02:00 तक
गुलिक काल- दोपहर 03:43 से शाम 05:25 तक
दुर्मुहूर्त- शाम 05:18 से शाम 06:13 तक
वर्ज्य- सुबह 09:48 से सुबह 11:35 तक
भद्रा- सुबह 05:28 से दोपहर 01:50 तक
शूल
दिशा शूल- दक्षिण
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.