नई दिल्ली: वैसे तो कई लोग ऐसे हैं जो कि अंधविश्वास पर काफी विश्वास करते है. कई मंदिरों की मान्यता होती है कि वहां पर भगवान को नारियल चढाया जाता है तो वहीं कुछ जगह की यह मान्यता होती है कि वहां पर भगवान को शराब चढ़ाई जाती है. हर जगह की अपनी मान्यता है और लोग इसको निभाते है. अब इस बीच आपको बता दें कि एक मंदिर के बारे में एक चीज सामने आई है. दरअसल, शिरडी से लगभग 75 किमी और अहमदनगर शहर से 40 किमी दूर एक शनि शिंगणापुर गांव हैं. इस गांव को शनि महाराज का गांव कहा जाता है. अब इस गांव को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे-
एक शनि शिंगणापुर गांव के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें-
दरअसल, एक शनि शिंगणापुर गांव है जहां लोग अपना ग्रह दोष उतारने आते हैं. आपको बता दें कि यहां पर लोग दूर-दूर से लोग आते है और वह अपना ग्रह दोष उतारते है. अब इस बीच इस गांव के बारे में काफी कुछ सुनने को मिलता है. कहा जाता हैं कि इस गांव में भगवान शनि का जन्म हुआ था और यह उनका गांव है. कहते हैं कि यहां के जितने भी घर हैं उन पर कभी ताला नहीं लगता है और यहां कभी चोरी भी नहीं हुई है.
ऐसा कहा जाता हैं कि इस गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव को भगवान शनि का पूरा आशीर्वाद मिला है. भगवान शनि ने कहा है कि तुम लोग अपना काम करो मेरी पूजा करो तुम लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. इस गांव में कभी भी ताला नहीं लगाया जाता है और आपको वहां के किसी भी घर पर कोई ताला नहीं दिखाई देगा.