menu-icon
India Daily
share--v1

शादी के लिए सिर्फ 6 दिन का ही है लगन, जानें अगले 6 महीने में कब-कब बज सकती है शहनाई

Vivah Muhurt in Next 6 Months: हिंदू धर्म में, शुभ दिन और मुहूर्त के आधार पर हर कार्य संपन्न होता है. ग्रहों की चाल भी इसको तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए भी शुभ मुहूर्त ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर तय किए जाते हैं.

auth-image
India Daily Live

Vivah Muhurt in Next 6 Months: हिंदू धर्म में विवाह एक पवित्र बंधन माना जाता है, और यह माना जाता है कि ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति का विवाह के शुभ होने पर प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष गणना के अनुसार अगले 6 महीने में शादी के लिए केवल 6 दिन ही शुभ मुहुर्त निकल कर आ रहा है. आखिर ऐसा क्यों है जिसकी वजह से सिर्फ 6 दिन का ही लगन मिल रहा है और वो दिन कौन से हैं उसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे.

इन दो कारण के चलते सिर्फ 6 दिन है लगन

ज्योतिष एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले 6 महीने के दौरान शुक्र ग्रह अस्त रहेगा और चातुर्मास का उदय होगा जिसके चलते वैवाहिक कार्यों के लिए कोई शुभ लगन नहीं बन रहा है.

शुक्र ग्रह का अस्त

कारण: शुक्र ग्रह को सुख, सौंदर्य और वैवाहिक जीवन का ग्रह माना जाता है. यदि विवाह के समय शुक्र अस्त होता है, तो यह माना जाता है कि वैवाहिक जीवन में कठिनाइयाँ और परेशानियाँ आ सकती हैं.
कब: 25 अप्रैल 2024 को शुक्र ग्रह मेष राशि में अस्त हो रहा है और 29 जून 2024 तक अस्त रहेगा.
प्रभाव: इसका मतलब है कि मई और जून 2024 में कोई भी शुभ विवाह मुहूर्त नहीं होगा.

चातुर्मास

कारण: चातुर्मास वह अवधि है जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन करते हैं. इस दौरान, कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, जिसमें विवाह भी शामिल है.
कब: चातुर्मास 17 जुलाई 2024 से शुरू होगा और 12 नवंबर 2024 तक चलेगा.
प्रभाव: इसका मतलब है कि जुलाई और अगस्त 2024 के अधिकांश दिनों में, और सितंबर, अक्टूबर 2024 के शुरुआती दिनों में भी कोई शुभ विवाह मुहूर्त नहीं होगा.

6 महीने में सिर्फ इन 6 दिन बजेगी शहनाई

शुभ विवाह मुहूर्त: इन 2 कारकों के कारण, अगले 6 महीने में केवल 6 दिन ही शादी के लिए निकल कर आ रहे हैं जिन पर एक नजर डालते हैं. आपको बता दें कि 12 नवंबर से शुभ विवाह मुहूर्त फिर से शुरू होंगे.

9 जुलाई, मंगलवार: 02:28 PM से 06:56 PM
11 जुलाई, बृहस्पतिवार: 01:04 PM से 04:09 AM, 12 जुलाई तक
12 जुलाई, शुक्रवार: 05:15 AM से 05:32 AM, 13 जुलाई तक
13 जुलाई, शनिवार: 05:32 AM से 03:05 PM तक
14 जुलाई, रविवार: 10:06 PM से 05:33 AM, 15 जुलाई तक
15 जुलाई, सोमवार: 05:33 AM से 12:30 AM, 16 जुलाई तक

Also Read